India-America Relations : अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप की भारत को लेकर नीतियां काफी चर्चा में बनी हुई हैं. जिसका असर भारत-अमेरिका के संबंधों पर देखने को मिल रहा है. फिलहाल, ट्रंप की अवैध अप्रवासियों की वापसी, टैरिफ संबंधी नीति को लेकर कड़ा रूख अपना रहे हैं. इसी बीच एक सर्वे की रिपोर्ट सामने आई है, जिसके तहत अमेरिका में रहने वाले भारतीय लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी ज्यादा समर्थन कर रहे हैं.
इसके अलावा सर्वे में ये बात भी सामने आई है कि भारतीय-अमेरिकी लोग भारत के भविष्य को लेकर काफी आशावादी है. वहीं, कई लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने पर अमेरिकी-भारत संबंधों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताई है.
भारतीय-अमेरिकी राजनीति के मुद्दे पर कार्नेगी इंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस और यूगोव ने पिछले साल अक्टूबर, 2024 में एक सर्वे का आयोजन किया.
भारतीय-अमेरिकी लोगों ने दिए सवालों के जबाव
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका में 5 मिलियन से ज्यादा भारतीय मूल के नागरिक रहते हैं. जिन्होंने सर्वें में पूछे गए सवालों के जबाव दिए. इस सर्वे में कई सवाल पूछे गए, जिसमें, पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के अमेरिका-भारत संबंधों को संभालने के तरीकों को कैसे देखते हैं? क्या डोनाल्ड ट्रंप को एक बेहतर ऑप्शन के रूप में देखते हैं? और 2024 के चुनाव के बाद भारत की दिशा को किस प्रकार से देखते हैं? के सवाल शामिल थे.
इस सर्वे के नतीजे 1206 भारतीय-अमेरिकी वयस्क लोगों के राष्ट्रीय स्तर पर किए गए ऑनलाइन सर्वे पर आधारित हैं.
सर्वे के नतीजे में लोगों की क्या राय निकली?
भारतीय-अमेरिकी लोगों ने भारत-अमेरिका के संबंधों के संभालने के लिए डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के पहले कार्यकाल के मुकाबले बाइडेन प्रशासन को बेहतर बताया. पिछले साल भारत और अमेरिका दोनों देशों में आम चुनाव हुए, इस बाद दोनों देशों के बीच संबंध में मजबूती के साथ तनाव भी देखने को मिली.
सर्वे के नतीजों में 66 प्रतिशत भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकिन ने भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप को बेहतर कहा, जबकि सिर्फ 8 प्रतिशत लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी. वहीं, इसके उलट 50 प्रतिशत भारतीय-अमेरिकी डेमोक्रेट्स ने जो बाइडेन के पूर्व प्रशासन को बेहतर माना.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय-अमेरिकी लोगों ने भारत-अमेरिका को लेकर बाइडेन और हैरिस का समर्थन किया, लेकिन इन सब से ज्यादा उन्होंने भारत में पीएम मोदी के लिए अपना समर्थन दिया.