कोरोना वायरस: अमेरिका में भारतीय मूल के डॉ्क्टर पिता-बेटी की संक्रमण के कारण मौत
अमेरिका में भारतीय मूल के दो डॉक्टरों की मौत हो गई है.भारतीय सर्जन की बेटी भी डॉक्टरी पेशा से जुड़ी हुई थी.
न्यू जर्सी: अमेरिका में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसके संक्रमण की चपेट में आकर न्यू जर्सी में 78 वर्षीय डॉक्टर सत्येद्रं खन्ना ने दम तोड़ दिया. बतौर सर्जन खन्रा ने कई दशकों तक अपनी सेवाएं दीं. क्लारा मास मेडिकल सेंटर को 35 सालों तक उन्होंने अपनी सेवा दी. डॉक्टर सत्येंद्र खन्ना की मौत उसी अस्पताल में हुई. उसी तरह उनकी बेटी की भी मौत उसी अस्पताल में हुई जहां बतौर डॉक्टर उनकी तैनाती थी. 43 वर्षीय डॉक्टर प्रिया खन्ना ने यूनियन अस्पताल में चीफ ऑफ रेजीडेंट्स थीं. प्रिया खन्ना ने अपनी सभी मेडिकल ट्रेनिंग न्यू जर्सी में हासिल की थी.
न्यू जर्सी के गवर्नर ने जताया दुख
डॉक्टर बाप-बेटी के निधन पर न्यू जर्सी के गर्वनर ने ट्वीटर कर शोक जताया है. उन्होंने उनके सेवा भाव की तारीफ करते हुए लिखा कि दोनों ने दूसरों की मदद के लिए अपनी जिंदगी समर्पित कर दी. ये ऐसा परिवार है जो सिर्फ स्वास्थ्य और मेडिसीन के प्रति समर्पित था. उनके प्रति संवेदना जताने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं.
भारतीय नौसेना ने बनाई कम लागत वाली PPE किट, सभी मानकों पर टेस्ट हुआ सफल Covid 19: उद्योग जगत की सरकार से मांग, 12 घंटे हो वर्किंग आवर, 2-3 साल के लिए स्थगित हो श्रम कानूनDr. Satyender Dev Khanna and Dr. Priya Khanna were father and daughter. They both dedicated their lives to helping others. This is a family dedicated to health and medicine. Our words cannot amply express our condolences. pic.twitter.com/aLGCZETrWT
— Governor Phil Murphy (@GovMurphy) May 7, 2020