Indian Doctor Terminated In Bahrain: हमास-इजरायल युद्ध की लपटें मध्य-पूर्व के कई देशों तक पहुंची है. सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात हमास-इजरायल के जंग को लेकर शांति की पहल करते दिख रहे हैं. 


बहरीन के एक अस्पताल में एक भारतीय चिकित्सक को कथित फलस्तीन विरोधी ट्वीट करने पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. 50 साल के डॉक्टर के ट्वीट के बाद उनके अस्पताल ने संज्ञान लिया और उन पर कार्रवाई करते हुए नौकरी ने निकाल दिया. शुक्रवार को बहरीन के रॉयल बहरीन अस्पताल ने एक बयान में जारी किया और बताया कि आरोपी डॉक्टर का नाम डॉ. सुनील राव है. अस्पताल ने बताया कि सुनील राव का ट्वीट आचार संहिता के दायरे से बाहर था. 


अस्पताल ने बयान जारी करके क्या कहा?


अस्पताल ने बयान में कहा,"हमारे संज्ञान में आया था कि ‘इंटरनल मेडिसिन’ में विशेषज्ञ डॉ. सुनील राव ने सोशल मीडिया पर ऐसे ट्वीट किए हैं जो हमारे समाज के लिए आपत्तिजनक थे." अस्पताल के बयान के मुताबिक, "हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि उनके (डॉ. सुनील राव) ट्वीट और विचारधारा व्यक्तिगत हैं. हालांकि डॉ सुनील राव के ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया.


बयान में कहा गया कि डॉ सुनील राव का ट्वीट अस्पताल की राय और मूल्यों का जाहिर नहीं करते हैं. हमने जरूरी कानूनी कार्रवाई की और डॉ. राव को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है.






कौन हैं डॉक्टर सुनील राव?


एक्स पर डॉ. सुनील राव की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वह आंध्र मेडिकल कॉलेज, विशाखापत्तनम और कर्नाटक के मंगलुरु में कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र हैं. डॉ. राव के पास 20 साल का अनुभव भी है. 


उन्होंने अपने ट्वीट के लिए एक पोस्ट के जरिए माफी भी मांगी है. उन्होंने लिखा, "मैं इस मंच पर पोस्ट किए गए अपने बयान के लिए माफी मांगना चाहूंगा. यह मौजूदा घटनाओं के संदर्भ में असंवेदनशील था. एक डॉक्टर के रूप में मेरे लिए सभी का जीवन मायने रखता है. मैं इस देश,इसके लोगों और इसके धर्म का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं पिछले 10 सालों से यहां रह रहा हूं.






आंतरिक मंत्रालय का बयान


बहरीन के आंतरिक मंत्रालय ने इस बाबत एक बयान जारी किया. मंत्रालय ने बयान में कहा, "साइबर अपराध का मुकाबला: एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार करना जिसने धर्म का अपमान करने वाले ट्वीट पोस्ट किए और समाज की सुरक्षा और सुरक्षा को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया. हमने डॉ.सुनील राव को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का फैसला किया है. हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे ट्वीट पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई करने का फैसला किया है."


(इनपुट-पीटीआई-भाषा)


ये भी पढ़ें:


नवाज शरीफ की वतन वापसी पर इमरान खान की पार्टी बोली, ‘कायर भगोड़ा...’