Indian Economy in 2025: 'चीन के बजाय भारतीयों के साथ काम करेंगे तो ज्यादा पैसा कमाएंगे पाकिस्तानी बिजनेसमैन', पाक एक्सपर्ट ने क्यों कहा ऐसा
पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि साल 2025 तक भारत का दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का अनुमान लगाया गया है. उन्होंने कहा कि यह एआई हॉटस्पॉट भी बनने जा रहा है.
![Indian Economy in 2025: 'चीन के बजाय भारतीयों के साथ काम करेंगे तो ज्यादा पैसा कमाएंगे पाकिस्तानी बिजनेसमैन', पाक एक्सपर्ट ने क्यों कहा ऐसा Indian Economy in 2025 Qamar Cheema says Pakistan should develop relations with India as become 4th largest Economy next year IMF Report Indian Economy in 2025: 'चीन के बजाय भारतीयों के साथ काम करेंगे तो ज्यादा पैसा कमाएंगे पाकिस्तानी बिजनेसमैन', पाक एक्सपर्ट ने क्यों कहा ऐसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/364fabad41a390f21b049c477102cf911713761734886628_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर कई रिपोर्ट्स आई हैं, जिनमें अनुमान लगाया गया है कि भारत कब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. हालांकि, अलग-अलग रिपोर्ट्स में भारत के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को लेकर अलग-अलग सालों की भविष्यवाणी की गई है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी भारत की इकोनॉमी को लेकर भविष्यवाणी की. आईएमएफ का अनुमान है कि वह अगले साल तक जापान को पीछे छोड़ देगा और चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. इस पर पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा है कि पाकिस्तान को भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते बढ़ाने चाहिए क्योंकि इससे उसको फायदा होगा. उनका कहना है कि अगर पाकिस्तान चीन के बजाय भारत के साथ रिश्ते बनाता है तो उसको ज्यादा फायदा होगा.
पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के साथ काम करने का माहौल बनाना चाहिए. इससे भारत और पाकिस्तान दोनों को फायदा होगा. उन्होंने कहा, 'मेरी ऐसी समझ ये है कि पाकिस्तान और चीन के ताल्लुकात और कारोबार अपनी जगह है, लेकिन पाकिस्तान को भाषा का जो एडवांटेज भारत के साथ है, वो चीन के साथ नहीं है. अगर पाकिस्तानी बिजनेसमैन भारतीयों के साथ काम करते हैं तो वो ज्यादा पैसा कमा सकते हैं. पॉलिटिकली ताल्लुकात, कश्मीर मुद्दा ये सब अपनी जगह रहें, लेकिन बिजनेस में साथ आएं.'
2025 तक कितनी हो जाएगी भारत की जीडीपी?
पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अनुमान जताया है कि अगले साल यानी 2025 तक भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. अभी जापान चौथे और भारत पांचवें नंबर पर है. कहा जा रहा है कि भारत की जीडीपी 4.339 ट्रिलियन हो जाएगी, जबकि जापान की जीडीपी 4.3103 ट्रिलियन होने का अनुमान है.
कमर चीमा ने आगे कहा, 'अगर भारत में कोई सेटबैक नहीं होता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पावर में रहते हैं तो वह जाापान को पीछे छोड़ देगा, लेकिन अगर नई सरकार आती है तो चीजें बदल भी सकती है. हालांकि, भारत में ऐसी बातें चल रही हैं कि पीएम मोदी ही फिर से पावर में आएंगे. आईएमएफ ने अक्टूबर में जो भविष्यवाणी की थी, उसमें कहा गया कि भारत जापान को 2026 में और जर्मनी को 2027 में क्रॉस करेगा. पीएम मोदी के अगले शासनकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. ऐसे अनुमान अब लगाए जा रहे है.'
कमर चीमा ने कहा कि इकोनॉमी के अलावा यह भी कहा जा रहा है कि भारत एआई हॉटस्पॉट बनने जा रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में भारत और जापान एआई हॉटस्पॉट हैं. सिलिकॉन वैली के वेंचर कैपिटलिस्ट विनोद खोसला ने यह बात कही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)