अमेरिका के भारतीय दूतावास में व्यक्ति का मिला शव, मेट्रोपोलिन पुलिस ने क्या कहा?
Indian Embassy US: वाशिंगटन डीसी में मौजूद भारतीय दूतावास में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. आशंका है कि शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
Indian Embassy US: वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास में एक शव मिला है, जिसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस को आशंका है कि शख्स ने भारतीय दूतावास के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या की है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार की देर रात को घटना की सचूना फायर ब्रिगेड को दी गई थी. पुलिस को इस मौत के मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी का संकेत नहीं मिला है.
बीएनओ न्यूज के मुताबिक, अधिकारियों को घटना की सूचना बुधवार रात 10:19 बजे मिली. फायर ब्रिगेड को बताया गया था कि 2107 मैसाचुसेट्स एवेन्यू एनडब्ल्यू में स्थित भारतीय दूतावास में एक बेहोश व्यक्ति पड़ा है. पैरामेडिक्स के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति ने खुद को फांसी लगा ली थी और उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल, मृतक की पहचान तत्काल जारी नहीं की गई.
दूतावास ने शव के बारे में नहीं किया खुलासा
मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बीएनओ न्यूज को कहा कि, 'शुरुआती जांच में किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है और मौत की जांच चल रही है.' अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर आत्महत्या की घटना को स्पष्ट रूप से देखा. सीक्रेट सर्विस और दूतावास दोनों ने सूचना के अनुरोध पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी.
हाल ही में कनाडा में भारतीय छात्र की हुई मौत
हाल ही में बर्थडे के दिन कनाडा में पार्टी करने झील के किनारे गए भारतीय मूल के छात्र की मौत हो गई थी. घटना के वक्त उसके दोस्त और भाई भी था. मृत छात्र के पिता ने उसका शव भारत मंगाने की भारत सरकार से मांग की थी. मृतक छात्र हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले का रहने वाला था. कनाडा में पीजी की पढ़ाई करने के बाद नौकरी की तलाश में था.
यह भी पढ़ेंः कश्मीर चुनाव के बीच पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का भड़काऊ बयान, कहा- ' 370 पर अब्दुल्ला-कांग्रेस गठबंधन PAK के साथ'