New York Police: अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस पर एक सिख पुलिसकर्मी को दाढ़ी बढ़ाने से रोकने का आरोप लगा है. जिसको लेकर वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने आपत्ति जताई है. ऐसे में यह विवाद अब तूल पकड़ता दिख रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय दूतावास ने अब इस मुद्दे को न्यूयॉर्क स्टेट गवर्नर के समक्ष उठाया है. इसके साथ ही अमेरिका के सांसदों ने भी इस घटना पर चिंता जाहिर की है और इसे धार्मिक भेदभाव करार दिया है.
दरअसल, पूरा मामला न्यूयॉर्क राज्य के सैनिक चरणजोत तिवाना से जुड़ा हुआ है, जिन्होंने पिछले साल मार्च में अपनी शादी के लिए दाढ़ी बढ़ाने की अनुमति मांगी थी. हालांकि, उनके अनुरोध को इस आधार पर अस्वीकार कर दिया गया था कि गैस मास्क पहनने पर दाढ़ी रखने से सुरक्षा जोखिम पैदा हो सकता है. ऐसे में इसकी अनुमति नहीं मिल सकती.
भारतीय अधिकारियों ने गवर्नर के समक्ष उठाया मुद्दा
अब भारतीय अधिकारियों ने इस मुद्दे को न्यूयॉर्क राज्य के गवर्नर के समक्ष उठाया है. साथ ही इस मामले को अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने बाइडेन प्रशासन के शीर्ष स्तर के अधिकारियों के सामने उठाया है. विवाद बढ़ता देख अधिकारियों ने कहा है कि न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस और गवर्नर कार्यालय इस पर काम कर रहे हैं.
डेविड वेप्रिन ने बताया चिंताजनक
वहीं, इस मामले पर न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली में क्वींस का प्रतिनिधित्व करने वाले डेविड वेप्रिन ने न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस में तिवाना के दाढ़ी बढ़ाने के अनुरोध को अस्वीकार करने को धार्मिक भेदभाव की एक चिंताजनक घटना बताया है. वेप्रिन ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए कहा कि धार्मिक भेदभाव को दूर करने के लिए साल 2019 में एक कानून बनाया गया था. जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि किसी को भी अपने धर्म का पालन करने और अपना काम करने के बीच चयन नहीं करना होगा. ऐसे में यह मामला कानून का उल्लंघन है.
सिख ऑफिसर्स एसोसिएशन ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, सिख ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'न्यूयॉर्क राज्य देश में सबसे विविधतापूर्ण है और अगर हम उन अधिकारियों को उनके धर्म और उनके विश्वास के साथ सेवा नहीं करने देंगे, तो हमारे पास पर्याप्त पुलिस अधिकारी नहीं होंगे.'
न्यूयॉर्क पुलिस ने दी सफाई
सीबीएस न्यूज़ ने अपनी एक रिपोर्ट में न्यूयॉर्क राज्य पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, 'हमने हाल ही में चेहरे के बालों के संबंध में अपने दिशानिर्देशों को अपडेट किया है. न्यूयॉर्क राज्य पुलिस वर्दी और पगड़ी के डिजाइन पर और काम कर रही है.' बता दें कि साल 2016 में न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने सिख पुलिस अधिकारियों को वर्दी के साथ पगड़ी पहनने की इजाजत दे दी थी.