रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच भारतीय दूतावास पोलैंड किया गया शिफ्ट, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
भारतीय दूतावास को पोलैंड में अस्थायी रूप से स्थानांतरित करने का फैसला किया गया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि आगे होने वाली घटनाओं के आलोक में स्थिति का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा.
Russia-Ukraine War: यूक्रेन में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति खासतौर से देश के पश्चिमी हिस्सों में बढ़ते हमलों को देखते हुए भारत सरकार ने भारतीय दूतावास को पोलैंड में अस्थायी रूप से स्थानांतरित करने का फैसला किया है. विदेश मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा है कि आगे होने वाली घटनाओं के आलोक में स्थिति का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा.
रूस ने बमबारी तेज की
रूस ने यूक्रेन के शहरों पर बमबारी तेज कर दी है और देश के दक्षिण में मारियुपोल पर शिकंजा और कसते हुए राजधानी कीव के बाहरी इलाकों में गोलाबारी तेज कर दी है. रूस के आक्रमण से मारियुपोल सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. निरंतर गोलाबारी ने 430,000 की आबादी वाले शहर में भोजन, पानी और दवा लाने तथा फंसे हुए नागरिकों को निकालने के प्रयासों को विफल कर दिया है. महापौर के कार्यालय के अनुसार हमले में मारियुपोल में 1,500 से अधिक लोग मारे गए हैं और शवों को सामूहिक कब्रों में दफनाने के प्रयास भी गोलाबारी के कारण बाधित हो रहे हैं.
संघर्ष विराम के लिए वार्ता फिर विफल
संघर्ष विराम के लिए हुई वार्ता शनिवार को फिर विफल रही और जब अमेरिका ने यूक्रेन को हथियारों के लिए 20 करोड़ डॉलर की राशि फिर प्रदान करने की योजना की घोषणा की तो एक वरिष्ठ रूसी राजनयिक ने चेतावनी दी कि मास्को सैन्य उपकरणों की विदेशी खेप पर भी हमला कर सकता है.
जेलेंस्की का रूस पर देश को तोड़ने का आरोप
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस पर उनके देश को तोड़ने और ‘‘आतंक के एक नए चरण’’ को शुरू करने और मारियुपोल के पश्चिम में एक शहर के महापौर को हिरासत में लेने का आरोप लगाया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वालोदिमीर जेलेंस्की ने एक वीडियो संबोधन के दौरान कहा, ‘‘वे मारियुपोल पर 24 घंटे बमबारी कर रहे हैं, मिसाइलें दाग रहे हैं. यह नफरत है. वे बच्चों को मार रहे हैं.’’