भारतीय मूल के व्यक्ति ने जीती 19,35,49,500 रुपए की लॉट्री
विजेताओं की टॉप 10 की लिस्ट में छह भारतीय शामिल हैं. बीते महीने शारजाह स्थित एक भारतीय प्रवासी अभिषेक काथेल ने दुबई की ड्यूटी फ्री लॉटरी में 10 लाख डॉलर की राशि जीती थी.
अबुधाबी: एक भारतीय प्रवासी ने अबुधाबी में रविवार को लॉटरी में एक करोड़ दिरहम (27 लाख डॉलर यानी 19,35,49,500 रुपए) की राशि जीती. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत पंडाराथिल ने 4 जनवरी को ऑनलाइन टिकट खरीदा था. इसमें 100,000 दिरहम का दूसरा पुस्कार एक और भारतीय कुलदीप कुमार ने जीता.
विजेताओं की टॉप 10 की लिस्ट में छह भारतीय शामिल हैं. बीते महीने शारजाह स्थित एक भारतीय प्रवासी अभिषेक काथेल ने दुबई की ड्यूटी फ्री लॉटरी में 10 लाख डॉलर की राशि जीती थी. बीते महीने एक अन्य लकी ड्रा में दुबई स्थित सरथ पुरुषोत्तम को अबुधाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 1.5 करोड़ दिरहम का विजेता घोषित किया गया था.
चार साल के बच्चे ने प्रेग्नेंट मां के चेहरे पर मारी गोली
वहीं, गल्फ न्यूज की एक और रिपोर्ट में कहा गया था कि एक 45 साल के भारतीय प्रवासी ने यहां पिछले साल 10 लाख डॉलर (36 लाख दिरहम यानी 7,31,65,000 रुपए) का जैकपॉट दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर ड्रॉ में जीता. सौरभ डे पिछले छह सालों से दुबई में रह रहे हैं और यहां एक बीमा कंपनी के विभाग प्रमुख के रूप में काम करते हैं. उन्होंने पहली बार लॉटरी का टिकट खरीदा था और पहली बार में ही उन्हें इतना बड़ा इनाम मिला.
चीते के शावक संग भारत में एयरपोर्ट पर पकड़ा गया व्यक्ति
ये भी देखें
शारदा चिटफंड केस: CBI के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव का बड़ा बयान