India-Maldives: भारत के विदेश मंत्रालय की टीम ने मुइज्जू के देश पहुंचकर मालदीव की जमकर तारीफ की है. भारतीय टीम ने कहा कि मालदीव में 'बुनियादी ढांचा परियोजना' ने काफी प्रगति की है. बताया गया है कि भारतीय विदेश मंत्रालय की टीम गुरुवार को मालदीव में 'बुनियादी ढांचा परियोजना' की समीक्षा करने पहुंची थी, इस दौरान टीम के नेतृत्व ने मालदीव की तारीफ की.


दरअसल, भारतीय कर्ज से कई योजनाएं मालदीव में चल रही हैं. इन परियोजनाओं को भारतीय विदेश मंत्रालय के विकास साझेदारी प्रशासन द्वारा संचालित किया जा रहा है. विदेश मंत्रालय की टीम ने गुरुवार को भारतीय रियायती ऋण सुविधा के तहत हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पुनर्विकास की भी समीक्षा की. इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा विकास से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देखी. 


भारतीय टीम का नेतृत्व 'सुजा के मेनन' कर रही हैं, जो भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में डीपीए संयुक्त सचिव हैं. मंगलवार को इसी डीपीए टीम ने गण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुनर्विकास परियोजना का भी निरीक्षण किया था. भारतीय टीम के द्वारा मालदीव के कई स्थलों का निरीक्षण करने के बाद मालदीव में भारतीय उच्चायोग ने एक्स पर इसके बारे में जानकारी साझा की. उच्चायोग ने लिखा 'चौथी भारत-मालदीव लाइन ऑफ क्रेडिट समीक्षा के तहत विदेश मंत्रालय की ज्वाइंट सेकरेट्री के नेतृत्व वाली टीम ने हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पुनर्विकास को परखा.  भारतीय रियायती क्रेडिट लाइन के तहत बाराह और केला द्वीपों में चल रही परियोजनाओं को भी देखा और प्रगति रिपोर्ट की सरहाना की.'






बैठक में ये लोग हुए शामिल
भारतीय उच्चायोग ने बताया कि 'सोमवार को भारत-मालदीव लाइन ऑफ क्रेडिट समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत हुई. इस दौरान मालदीव में चल रही विकास परियोजनाओं के बेहतर संचालन को लेकर चर्चा हुई. बैठक की सह-अध्यक्षता भारतीय उच्चायुक्त मुनु महावर ने की. बैठक में विदेश मंत्रालय, भारत के एक्जिम बैंक और मालदीव सरकार की एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए.


यह भी पढ़ेंः Haider Tank: पाकिस्तान जिस टैंक पर इतरा रहा था उसे पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने बताया बेहद खराब, वीडियो वायरल