Lottery News: कर्ज उतारने के लिए यूएई में नौकरी कर रहे भारतीय किसान की खुली किस्मत, लॉटरी में जीते 20 करोड़ रुपए
Lottery Prize: संयुक्त अरब अमीरात में नौकरी करने वाले भारतीय किसान की किस्मत ऐसी चमकी कि अब वो कभी नौकरी नहीं करेगा. इस भारतीय किसान ने लॉटरी में 20 करोड़ रुपयों का इनाम जीता है.
Lottery Ticket: लॉटरी (Lottery) एक ऐसी चीज है जो किसी भी इंसान की किस्मत को कभी भी बदल सकती है. ऐसा ही कुछ एक भारतीय किसान (Indian Farmer) के साथ हुआ है, जो दुबई (Dubai) में नौकरी कर रहा था. ये किसान दुबई में नौकरी सिर्फ इसलिए कर रहा था कि उसके ऊपर जो कर्ज (Loan) है वो उतर जाए. ऐसे में ऊपर वाले ने इसकी ऐसी सुनी कि कर्ज तो क्या अब वो अच्छी खासी जिंदगी गुजारेगा.
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, थिनाकर नाम के शख्स ने संयुक्त अरब अमीरात की 57वें वीकली लाइव महजूज ड्रॉ में 1 करोड़ दिरहम का इनाम जीता है. ये रकम अगर भारतीय मुद्रा में कनवर्ट करें तो लगभग 20,23,90,155 रुपये होती है. ड्रॉ के विजेता थिनाकर फुजैरा शहर में राजमिस्त्री का काम करते हैं. थिनाकर को एक लाइव ड्रॉ में पांच विजेता नंबर (1, 33, 40, 45, 46) मिल गए. थिनाकर की किस्मत एक झटके में बदल गयी.
कर्ज उतारने के लिए दुबई नौकरी करने पहुंचे थिनाकर
थिनाकर दो साल पहले अपने परिवार का कर्ज कम करने के लिए दोस्तों से उधार लिए गए पैसे से यूएई गए थे. उन्होंने अपने रूममेट्स को महीनों तक लॉटरी में हिस्सा लेते देखा. उनकी देखा देखी थिनाकर भी लॉटरी में हिस्सा लेने लगे. वे कहते हैं कि अपने दादा-दादी के आशीर्वाद ने मुझे यह पैसा मेरे परिवार को बचाने के लिए लाइफलाइन के रूप में दिया है.
क्या करेंगे पैसों का
लॉटरी (Lottery) जीतने के बाद जब थिनाकर (Thinakar) से पूछा गया कि वो इतने पैसों का क्या करेंगे तो उन्होंने बताया कि सबसे पहले तो वो अपना कर्ज (Loan) उतारेंगे. उसके बाद वे अपने गांव में स्कूल (School) में सुविधाओं (Facilities) को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए जीते हुए कुछ पैसों का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Lottery News: सैर-सपाटे पर निकले परिवार की चमकी किस्मत, लगी 2 करोड़ रुपये की लॉटरी
ये भी पढ़ें: Lottery: इस शख्स पर हुई रुपयों की बारिश, करने गया था 600 डॉलर जीत का दावा, लॉटरी में लगा 1 मिलियन डॉलर का जैकपॉट