गियरबॉक्स टूटा, समुद्र में खराब मौसम झेला, 15 दिन तक नारियल पीकर जिंदा रहे, पढ़िए 14 मछुआरों की कहानी
Indian Fishermen: इसी बीच, समुद्र में मौसम खराब हो गया, जिससे क्रिसा मोल नाव का लंगर कट गया और वो पानी में बहने लगी. इसके बाद मछुआरों मे एक डोंगी की मदद से 'इले एंग्लिस' तक पहुंचने में कामयाब रहे.

Indian Fishermen Rescued: जब केरल के 9 और तमिलनाडु के 5 मछुआरे 27 नवंबर, 2022 को मछली पकड़ने के लिए समुद्र में गए तो, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका मौत से सामना होगा. ये सभी मछुआरे समुद्र में मछली पकड़ने के अभ्यस्त थे. 27 नवंबर को सभी 14 मछुआरों ने 35 दिन का राशन बांध कर अपनी नाव में रख लिया. ये मछुआरे आम तौर पर लगातार 25 दिनों तक समुद्र में रहते थे. सभी तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के थंगापट्टिनम से अपनी नाव से यात्रा पर निकल गए.
4 दिसंबर को, जब उन्हें अपनी यात्रा में बमुश्किल एक हफ्ता हुआ था कि क्रिसा मोल (नाव) में एक समस्या आ गई. दरअसल, सभी मछुआरे तट से लगभग पांच समुद्री मील दूर थे कि उनकी नाव का गियरबॉक्स टूट गया. लगभग तीन दिनों तक, सभी समुद्र में लंगर डाले रहे. इसी दौरान उन्हें एक श्रीलंकाई मछली पकड़ने वाली नाव ने देखा. श्रीलंका के मछुआरों की मदद से, क्षतिग्रस्त गियर बॉक्स को ठीक कर लिया गया.
समुद्र में मौसम खराब हो गया!
इसी बीच, समुद्र में मौसम खराब हो गया, जिससे क्रिसा मोल नाव का लंगर कट गया और वो पानी में बहने लगी. इसके बाद मछुआरों मे एक डोंगी की मदद से 'इले एंग्लिस' तक पहुंचने में कामयाब रहे. इले एंग्लिस एक एटोल है जो सोलोमन द्वीप समूह का हिस्सा है. सोलोमन मालदीव के दक्षिण में हिंद महासागर में चागोस द्वीपसमूह में स्थित है.
खाने का समान था वो खत्म...
इस दौरान भारतीय मछुआरों के पास में जो कुछ भी खाने का समान था वो खत्म हो गया. उन्होंने समुद्र के खारे पानी में चावल पका कर खाए. सुनसान एटोल, इले एंग्लिस टापू पर कई नारियल के पेड़ थे, ये भूखे मछुआरे 15 दिनों तक नारियल पानी पीकर जिंदा रहे. क्योंकि यहां बारिश काफी ज्यादा होती है तो वे वहां बारिश के पानी को इकट्ठा करके अपनी प्यास बुझाते रहे.
इले एंग्लिस पर फंसे सभी मछुआरों ने लगभग बचाए जाने की आस छोड़ दी थी. मगर, 23 दिसंबर मछुआरों के लिए एक आशा की किरण बनकर आया जब वहां से गुजर रहे ब्रिटेन के OSV ग्रैम्पियन एंड्योरेंस जहाज ने देख लिया. ब्रिटेन के जहाज ने उन्हे बचा लिया और सभी को भारतीय तट रक्षक को सौंप दिया. सभी मछुआरे स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

