बुधवार को अमेरिकी संसद भवन कैपिटल हिल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हजारों समर्थकों ने हिंसा की. प्रदर्शनकारियों ने टेबल, खिड़कियों को तोड़ दिया. हजारों ट्रम्प समर्थक प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप के प्लकार्ड और अमेरिकी झंडे लहराए. इस दौरान भारतीय तिरंगा झंडा भी दिखाई दिया.


अटैक के दौरान के एक वीडियो में दर्जनों लाल और नीले रंग के झंडों के बीच एक अज्ञात शख्स को भारतीय ध्वज लहराते हुए दिखा. कुछ प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी स्टार-स्पैंगल्ड बैनर भी लहराए. पत्रकार एलेजांद्रो अल्वारेज के शेयर किए गए इस वीडियो में भारतीय तिरंगा इससे अलग था.


 





इस वीडियो ने ट्विटर पर आने के बाद कई भारतीयों ने सवाल उठाया कि अमेरिकी कैपिटल विरोध प्रदर्शन में भारतीय ध्वज क्या कर रहा है.


वरुण गांधी ने जताई हैरानी
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने इस बात पर आश्चर्य किया. उन्होने ट्वीट किया "वहां एक भारतीय झंडा क्यों है ? यह एक लड़ाई है जिसे हमें निश्चित रूप से भाग लेने की आवश्यकता नहीं है ..."





वहीं, शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इसकी आलोचना की. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "किसी अन्य देश में ऐसे हिंसक और आपराधिक कृत्यों में भाग लेने के लिए हमारे तिरंगे का उपयोग न करें."





गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों ने जो बिडेन की चुनावी जीत को प्रमाणित करने के लिए कांग्रेस के एक सत्र के दौरान कैपिटल हिल में घुसकर जमकर हिंसा की. इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें
यूएस कैपिटल में हुई घटना की बाइडेन ने की निंदा, भीड़ को बताया घरेलू आतंकी


अमेरिका हिंसा: ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनिश्चितकाल के लिए बैन, मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी