Indian Note Auction: लंदन में हाल ही में हुई एक अनोखी नीलामी में भारतीय 100 रुपये का नोट सुर्खियों में रहा. ये नोट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नोट 56,49,650 रुपये की भारी-भरकम कीमत में बिका. दावे के मुताबिक ये कोई साधारण नोट नहीं था बल्कि 1950 के दशक में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी किया गया ‘हज नोट’ था. इसका सीरियल नंबर HA 078400 था. ये नोट विशेष रूप से हज यात्रा के लिए खाड़ी देशों की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए जारी किया गया था. बताया जाता है कि इसे सोने की अवैध खरीदारी को रोकने के उद्देश्य से पेश किया गया था.


हज नोट की पहचान यूनिक प्रीफिक्स 'HA' से होती थी, जो इसे बाकी नोटों से अलग बनाती थी. ये नोट भारतीय मुद्रा के स्टैंडर्ड नोटों से रंग में अलग होते थे. खास बात ये थी कि ये नोट भारत में वैध नहीं थे, लेकिन संयुक्त अरब अमीरात, कतर, बहरीन, कुवैत और ओमान जैसे खाड़ी देशों में इस्तेमाल किए जा सकते थे. 1961 में कुवैत की ओर से अपनी मुद्रा जारी करने और बाकी खाड़ी देशों के भी ऐसा करने के बाद 1970 के दशक में इन नोटों का प्रचलन खत्म हो गया.


क्या है इस नोट की खासियत?


आज के समय में ये हज नोट दुर्लभ माने जाते हैं और मुद्रा संग्राहकों के बीच इनकी भारी मांग है. कहा जाता है कि इनकी कीमत उनकी स्थिति और दुर्लभता पर निर्भर करती है. इस ऐतिहासिक महत्व की वजह से ये नोट न केवल वित्तीय दृष्टि से बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भी काफी अहम माने जाते हैं.


6.90 लाख रुपये में बिका 10 रुपये का दुर्लभ नोट


इस नीलामी में 10 रुपये के दो दुर्लभ नोट भी बेचे गए जिनमें से एक की कीमत 6.90 लाख रुपये और दूसरे की कीमत 5.80 लाख रुपये रही. ये नोट 25 मई, 1918 को जारी किए गए थे और इनका संबंध प्रथम विश्व युद्ध के अंतिम वर्षों से है. इनकी ऐतिहासिक विशेषता में ब्रिटिश जहाज एसएस शिराला से इनका संबंध शामिल है. 2 जुलाई, 1918 को जर्मन यू-बोट में टारपीडो हमले में डूबे इस जहाज के मलबे से जुड़े इन नोटों ने नीलामी में इतिहास के प्रति रुचि रखने वालों का ध्यान आकर्षित किया.


ये भी पढ़ें: जमीन में कई फीट गहरा गड्ढा, पेड़ पर जा फंसे गाड़ी के हिस्से, 8 जवान शहीद... बीजापुर नक्सली हमले का रूह कंपाने वाला वीडियो