US Stop Ezricare Eye Drop Import: भारत से अमेरिका (America) निर्यात किए जाने वाला इजी केयर आर्टिफिशियल आई ड्रॉप (Ezricare Eye Drop) पर यूएस की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने पहले ही इस्तेमाल करने को लेकर चेतावनी दे रखी थी. अब फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने आई ड्रॉप के निर्यात पर रोक लगाने का फैसला किया है. दरअसल, ये मामला तब सामने आया था, जब आई ड्रॉप की इस्तेमाल करने की वजह से अमेरिका में लोगों को परेशानी हुई थी.


वहीं, हाल के दिनों में आई ड्रॉप की वजह से तीन मौतें हो चुकी है. आठ मामलों में लोग अंधे हो चुके है और दर्जन भर लोग इससे प्रभावित भी है. अमेरिका के Centers for Disease Control and Prevention (CDC) ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके फैलने की आशंका जताई, क्योंकि ये एक आदमी से दूसरे आदमी में भी फैल रही थी.


दवाई के इस्तेमाल करने से पहले दौरा नहीं किया
अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने माना है कि उन्होंने दवाई के इस्तेमाल करने से पहले उस फैक्ट्री का दौरा नहीं किया था, जो भारत में स्थित है. हालांकि, मामला उजागर होने के बाद फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने प्लांट का दौरा किया, जिसे ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर के तरफ से संचालित किया जाता है.


वहीं अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पहले भी चीन और भारत के तरफ से बनाए जाने वाले दवाओं को लेकर लापरवाही बरतने को लेकर आलोचना का सामना कर चुकी है. आपको बता दें कि भारत और चीन दो ऐसे देश हैं, जहां सबसे ज्यादा मात्रा में दवाओं का निर्माण किया जाता है. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने पहले ही अमेरिका के दवा विक्रेताओं को आई ड्रॉप दुकानों से हटाने का अनुरोध कर चुकी है.


50,000 ट्यूब को मंगवाया
वहीं भारत की ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर ने अमेरिकी बाजार से आंख की दवा की 50,000 ट्यूब को बैक्टीरिया संक्रमण के कारण वापस मंगाया है. अमेरिका फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने यह जानकारी दी. अपनी नवीनतम रिपोर्ट में अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने कहा कि चेन्नई स्थित दवा कंपनी ने अमेरिकी बाजार में आर्टिफिशियल आई ऑइंटमेंट के प्रभावित लॉट को वापस लेने का फैसला किया है.


अमेरिका फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने कहा कि प्रभावित लॉट चेन्नई स्थित ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर की ओर से निर्मित किया गया है जबकि न्यूयॉर्क की डेलसम फार्मा के तरफ से अमेरिकी बाजार में इसका वितरण किया गया.


ये भी पढ़ें:Mobile Phones: 50 साल पहले आज ही के दिन हुई थी मोबाइल से पहली कॉल, अमेरिकी इंजीनियर ने किया था आविष्कार