ब्रिटेन में भारतीय शख्स ने की अश्लील हरकत, महिला के सामने उतारे कपड़े, अब जाना होगा जेल
Indian Man Jailed for Obscene Act: मुकेश शाह को अगले दस साल तक यौन अपराधों की सूची में रखा जाएगा, भले ही उसे नौ महीने की सजा हुई है.
Indian Man Jailed In London: एक भारतीय शख्स को लंदन की एक अदालत ने सार्वजनिक तौर पर अश्लील हरकत करने के कारण 9 महीने की सजा सुना दी है. दरअसल ये मामला 4 नवंबर 2022 का है. आरोपी शख्स का नाम मुकेश शाह है और उसकी उम्र 43 बरस है. उस पर आरोप है कि उसने लंदन अंडरग्राउंड ट्रेन में एक महिला के सामने अपने प्राइवेट पार्ट निकालकर अश्लील हरकत की.
मुकेश की इस हरकत से परेशान होकर महिला ने एक वीडियो बना लिया जिसके आधार पर उसे सजा हुई. वह उत्तर लंदन के वेम्बली का रहने वाला है. मुकेश शाह को लंदन इनर क्रॉउन कोर्ट ने पिछले महीने इस मामले में दोषी ठहराया था. अदालत के आदेश के मुताबिक, वह अगले दस साल तक यौन अपराधों के रजिस्टर पर हस्ताक्षर करेगा.
ब्रिटिश परिवहन पुलिस (बीटीपी) ने कहा कि यह घटना चार नवंबर 2022 को हुई थी और अदालती आदेश के मुताबिक मुकेश 10 साल तक यौन क्षति रोकथाम आदेश के अधीन भी रहेगा. बीटीपी के जांच अधिकारी मार्क लुकेर ने कहा, "शाह की घिनौनी हरकत ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया है. इसके साथ ही रिहाई के बाद मुकेश दोबारा से ऐसी हरकत न करे इसलिए उसपर प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. हम यौन अपराधों की रिपोर्ट को बहुत गंभीरता से लेते हैं और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए अपनी क्षमता के मुताबिक सब कुछ करेंगे."
घटना के वक्त क्या हुआ था?
अदालत को बताया गया कि रात 11 बजकर करीब 40 मिनट पर जब पीड़िता अकेली सुडबरी टाउन और एक्टन टाउन के बीच सफर कर रही थी तब शाह ट्रेन में सवार हुआ. बीटीपी ने बयान में कहा, "ट्रेन के खाली होने के बावजूद शाह जानबूझकर पीड़िता के सामने बैठा और पीड़िता ने देखा कि वह उसे घूर रहा है तो वह असहज हो गई. इसके बाद उसने देखा कि वह अपने कपड़े उतार कर अश्लील हरकत करने लगा." बयान के मुताबिक, "पीड़िता ने उसकी हरकतों का वीडियो बना लिया. लेकिन इसके बावजूद मुकेश बाज नहीं आया. महिला ने थक हारकर उसे वहां से चले जाने को कहा. इसके बाद महिला ने पुलिस को इसकी जानकारी दी तभी उसकी गिरफ्तारी संभव हो पाएगी."
(इनपुट-पीटीआई)
ये भी पढ़ें: