UAE Lottery: यूएई में रहने वाले भारतीय प्रवासी राजीव अरिक्कट्ट के हाथ 33 करोड़ की लॉटरी लगी है. दरअसल,बिग-टिकट अबू धाबी वीकली ड्रॉ में राजीव 15 मिलियन दिरहम यानी करीब 33 करोड़ रुपये जीते हैं. खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉटरी में अरिक्कट्ट के जीतने की उम्मीद सबसे ज्यादा थी, क्योंकि उन्होंने लकी ड्रॉ की 6 टिकटें खरीदी थी.
हालांकि लॉटरी जीतना अरिक्कट्ट के लिए पूरी तरह से आश्चर्यजनक था, क्योंकि उसने सिर्फ 6 टिकटें खरीदी थी, जिसमें से टिकट नंबर 260 खरीदने पर उसे एक टिकट फ्री मिला, जिसकी संख्या 037130 थी और इसी टिकट से उनके हाथ लॉटरी लगी.
कौन है राजीव अरिक्कट्ट?
40 वर्ष के राजीव अरिक्कट्ट केरल के रहने वाले हैं. जो पिछले दस सालों से अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ यूएई में रह रहे हैं. अरिक्कट्ट यूएई के अल ऐन शहर में आर्किटेक्चरल फर्म में काम करते हैं. बता दें कि अरिक्कट्ट पिछले तीन साल से वीकली ड्रॉ में भाग ले रहे थे, लेकिन इस बार उन्हें जीत हासिल हुई है. अरिक्कट्ट और उनकी पत्नी ने मिलकर इस बार 7 और 13 नंबर वाली टिकट खरीदी थी, जो उनके दोनों बच्चों की डेट ऑफ बर्थ है.
पिछले तीन सालों से खरीद रहे हैं टिकट
खलीज टाइम्स से बात करते हुए अरिक्कट्ट ने कहा कि मैं पिछले 10 साल से अल ऐल में रह रहा हूं और तीन सालों से टिकट खरीद रहा हूं. यह पहली बार है जब मुझे जीत मिली है. उन्होंने कहा, "मैंने और मेरी पत्नी ने 7 और 13 नंबर वाली टिकट खरीदी थी, जो हमारे बच्चों की जन्मतिथि है. दो महीने पहले मैं डीएच-1 मिलियन में कुछ अंको से चूक गया था, लेकिन इस बार मैं भाग्यशाली रहा."
जीत मिलना था आश्चर्यजनक
अरिक्कट्ट ने कहा कि जब घोषणा हुई तब मैं नि:शब्द था. मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, मैं पिछले तीन सालों से रिचर्ड की आवाज सुन रहा हूं. जब उन्होंने विजेताओं को बुलाया तब मैं उनकी आवाज पहचान गया था, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे पहला पुरस्कार मिलेगा, ये मेरे लिए आश्चर्य की बात थी.