कहते हैं कि जीवन में कभी भी कुछ भी हो सकता है. दुबई में रहने वाले एक भारतीय शख्स श्रीजीत के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. 10 साल से वो लॉटरी की टिकट खरीद रहा था, इस उम्मीद में कि किसी दिन शायद किस्मत चमक जाए लेकिन हर बार उसके हाथ निराशा आती थी. लेकिन इस बार वो जीत गया और ईनाम में करीब 39 लाख रुपयों के साथ साथ एक चमचमाती कार मिली.


खलीज टाइम्स ने लिखा कि दुबई में रहने वाले एक भारतीय ने 3874550 रुपये ईनाम में जीते हैं. दरअसल हर साल वो लॉटरी का टिकट खरीद रहा था लेकिन कभी उसकी लॉटरी नहीं लगी, इस बार किस्मत ने पलटा खाया और वो पैसों के साथ साथ महंगी गाड़ी भी जीत गया.


बड़ा फैसला: अब मुंबई में 24 घंटे खुलेंगे मॉल, सिनेमाघर और खाने पीने की दुकानें


दुबई शॉपिंग फेस्टीवल के 25वें एडिशन के तहत इस लॉटरी को निकाला गया था. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीजीत नाम का ये शख्स पिछले 10 सालों से लॉटरी खरीद रहा था. इस बार उसे दो लाख दिरहम और इन्फिनिटी क्यूएक्स50 कार भी मिली है.


बंगाल: NRC का डाटा इकट्ठा करने के शक में भीड़ ने 20 साल की लड़की के घर में लगाई आग


उसने जीत के बाद कहा कि मुझे इस जीत पर यकीन नहीं हो रहा है. मैं हर साल लॉटरी का टिकट लेता था और लगता था कि किस्मत इस बार साथ देगी लेकिन अब लगता है जैसे मेरा सपना पूरा हो जाएगा. मेरे पास दो बेटे हैं और तीसरा बच्चा होने वाला है. इस पैसे से मैं अपने बच्चों को अच्छा भविष्य दे सकूंगा.


इन्फिनिटी मेरा रैफल (लॉटरी) के तहत दुबई शॉपिंग फेस्टीवल में शामिल होने वालों को हर दिन इन्फिनिटी कार के साथ 2 लाख दिरहम जीतने का मौका मिलता है. साथ ही फेस्टिवल के समापन पर कोई एक शख्स 10 लाख दिरहम जीत सकता है.