दुबई में भारत के वाणिज्य दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवायजरी जारी की है. उसने केंद्र पर जाने से बचने की सलाह देते हुए कहा है कि बिलकुल जरूरी स्थिति में ही जाएं. इसके बजाए शहर में कोविड-19 के मामलों की वृद्धि के बीच कई इलेक्ट्रोनिक प्लेटफॉर्म्स इस्तेमाल करें.


दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने प्रवासियों को जारी की एडवायजरी


पिछले हफ्तों के दौरान कोविड-19 संक्रमण मामलों की संख्या में उछाल देखा गया है. साल के आखिर में छुट्टियों के मौसम में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए कारोबार खोलने और कर्फ्यू में ढील देने पर दुबई को विश्व स्तर पर आलोचना का सामना करना पड़ा है. एडवायजरी में भारतीय दूतावास ने कहा, "वाणिज्यिक सेवाओं के लिए दूतावास आने की इच्छा रखनेवाले भारतीय समुदाय को गैर जरूरी तौर पर आने से बचने की सलाह दी जाती है."


गैर जरूरी दफ्तर आए बिना इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म्स का करें इस्तेमाल 


उसने बताया कि शारीरिक तौर पर दूतावास के दफ्तर आए बिना विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करें. सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय होने के नाते हिदायत दी जाती है कि संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से जारी कोविड-19 के उपायों और गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करें. दुबई में रहनेवाले सभी भारतीय नागरिकों पर स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की जिम्मेदारी है.


आगे बताया गया कि फेस मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और भीड़भाड़ से बचना प्रवासी समुदाय के लिए जरूरी है. गल्फ न्यूज ने बताया कि दुबई में स्थिति भारतीय वाणिज्य दूतावास दुबई, शारजाह, रास अल खैमाह, फुजैरा और उम्म अल क्वावेन में रहनेवाले 2. 6 मिलियन भारतीय नागरिकों को अपनी सेवाएं मुहैया कराता है. संयुक्त अरब अमीरात में गुरुवार को 3 हजार 525 कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले उजागर हुए.


रूस और चीन के दबाव में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में म्यांमार के लिए पारित हुआ संशोधित प्रस्ताव


ताजिकिस्तान, पाकिस्तान और भारत के कई हिस्सों में आया तेज़ भूकंप, VIDEO शेयर कर लोगों ने बताई आपबीती