Viral Video: पोलैंड (Poland) में एक भारतीय को लगातार अपशब्द कहकर परेशान करने वाले के एक शख्स का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. भारतीय को "पैरासाइट आक्रमणकारी (Parasite Invader)" कहकर उसे बार-बार एक पोलिश शख्स परेशान कर रहा है. भारतीय उससे परेशान होकर इधर-उधर जा रहा है और वीडियो नहीं बनाने की गुहार लगा रहा है. वहीं वह शख्स वीडियो बनाता हुआ उसे बार-बार यूरोप छोड़कर भारत लौटने को कह रहा है.


भारतीय से अकारण ही उलझता दिख रहा शख्स


वीडियो में चार मिनट के लिए वह शख्स अकारण ही भारतीय युवक से उलझ रहा है और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया है. वीडियो में शख्स बार-बार बोल रहा है"आप पोलैंड में क्यों हैं? अमेरिका में आप में से बहुत से लोग हैं," अपने घर-अपने देश वापस जाओ. भारतीय व्यक्ति उसे कहता है कि वीडियो न बनाएं और वह लगातार शख्स से बचने की कोशिश कर रहा है. शख्स उसक पीछा कर रहा है और अपशब्द कह रहा है.






 


सोशल मीडिया यूजर्स ने उस व्यक्ति की पहचान जॉन मिनादेव जूनियर के रूप में की है, जो एक नियो-नाज़ी है. वह गोइम टीवी नामक एक घृणा समूह का प्रमुख है, जिसने इस साल की शुरुआत में कैलिफोर्निया के खाड़ी क्षेत्र में यात्रियों को छोड़ने के लिए सुर्खियां बटोरीं. जिसने यहूदियों को COVID-19 महामारी के लिए दोषी ठहराया था.


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की हो रही आलोचना


सोशल मीडिया पर इस वीडियो की कड़ी आलोचना की जा रही है, जिसमें कुछ लोगों ने लिखा है कि "जिस आदमी को परेशान किया जा रहा है वह एक संत है, जो इस आदमी की बकवास का कोई जवाब नहीं दे रहा है." 


यह घटना सुर्खियों में रहने के लिए विदेशों में भारतीयों के खिलाफ नफरत का ताजा उदाहरण है. पिछले हफ्ते, कैलिफोर्निया में एक भारतीय-अमेरिकी को अपशब्द कहे गए, जबकि टेक्सास में महिलाओं के एक समूह को "वापस जाने" के लिए कहा गया.


ये भी पढ़ें:


Afghanistan Blast: जुमे की नमाज के दौरान हेरात की मस्जिद में आत्मघाती धमाका, इमाम समेत 20 लोगों की मौत, 200 जख्मी


Minorities Attacks: कहीं नरसंहार तो कहीं हो रही बर्बरता...दुनियाभर में खतरे में क्यों हैं अल्पसंख्यक?