Australia News: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका की हत्या कर उसकी लाश फ्लिंडर्स रेंज में उथली कब्र में फेंक दी थी. घटना के करीब 2 साल बाद उसने अदालत में अपना जुर्म कुबूल किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि युवक 22 साल का है, उसने 21 साल की युवती की हत्‍या कर दी थी.


इस मामले पर मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. आरोप के बारे में बताया गया कि उसका नाम तारिकजोत सिंह है. उस पर अपनी पूर्व प्रेमिका जसमीन कौर (21), जो भारतीय मूल की ही एक नर्सिंग छात्रा थी, उसका अपहरण करने और मार्च 2021 में उसकी हत्या करने का आरोप लगाया गया था. पुलिस के मुताबिक, 22 वर्षीय तारिकजोत सिंह और मारी गई लड़की के बीच प्रेम-संबंध थे.  


युवती को उसके वर्क-प्‍लेस से किया था अगवा


तारिकजोत सिंह पर जसमीन कौर को उसके वर्क-प्‍लेस से अगवा करने से पहले हफ्तों तक उसका पीछा करने का आरोप लगाया गया था. जसमीन कौर 5 मार्च, 2021 की रात को गायब हो गई थी और अगली सुबह उसके लापता होने की सूचना मिली. कुछ दिनों बाद उसका शव एडिलेड से 430 किमी दूर फ्लिंडर्स रेंज में एक उथली कब्र में मिला था. 


जसमीन कौर फ्लिंडर्स पार्क में अपनी आंटी और अंकल के साथ रहती थी और एक नर्स बनने की तैयारी कर रही थी. वह केयर-टेकर के रूप में काम करती थी.


बहरहाल, उसकी हत्‍या के मामले पर अदालत में सुनवाई हुई तो अदालत के बाहर जसमीन कौर के परिवार ने कहा कि उन्होंने अदालत की प्रक्रिया पर संतोष जताया है. कौर की आंटी रमनदीप खरौद ने कहा, "जसमीन को अब कभी वापस नहीं लाया जा सकता, लेकिन हमें खुशी है कि उसे कुछ न्याय मिलेगा."


रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी को लेकर अब अदालत में अप्रैल में सुनवाई होगी, इसके बाद मई में सजा सुनाई जा सकती है.


यह भी पढ़ें: 'ED ने एक मंच पर ला दिया', विपक्ष पर पीएम मोदी का करारा प्रहार, अडानी पर हंगामे के बीच 2G-CWG स्कैम का भी किया जिक्र, 10 बड़ी बातें