US: अमेरिका में भारतीय मूल के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, कई गाड़ियों के टकराने से हुआ हादसा
Pennsylvania Accident: अमेरिका में 24 दिसंबर को पेंसिल्वेनिया में सड़क हादसा हो गया. दुर्घटना में भारतीय मूल के मनप्रीत सिंह की मौत हो गई.
Indian-Origin Man Died In Road Accident In America: अमेरिकी राज्य पेन्सिलवेनिया की क्लेरियन टाउनशिप में सड़क दुर्घटना में 26 वर्षीय भारतीय मूल के युवक की मौत हो गई. क्लेरियन काउंटी के अधिकारी डैन शिंगलेडेकर ने कहा कि मृतक की पहचान मनप्रीत सिंह के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि मनप्रीत न्यू यॉर्क के क्वींस में रहता था.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा बर्फीले तूफान के कारण कई वाहनों के आपस में टकराने से हुआ है. समाचार पोर्टल ‘एक्सप्लोर क्लेरियन’ के मुताबिक 24 दिसंबर को क्लेरियन टाउनशिप में यह हादसा उस वक्त हुआ जब कई गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं. इसके बाद हादसे में घायल सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
अमेरिका में हुई भारतीय मूल व्यक्तियों की मौत
इससे पहले अमेरिका के ह्यूस्टन शहर के सड़क हादसे में एक 52 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर की मौत हो गई थी. डॉक्टर का नाम वेटिकल था, वह मूल रूप से केरल के एर्नाकुलम जिले के राममंगलम की निवासी थी. मिनी अपने परिवार के साथ ह्यूस्टन में रहती थी, वह पांच बच्चों की मां थी.
अमेरिका के एरिजोना में राजमार्ग पर ट्रक के फिसलने से एक भारतीय मूल के चालक की मौत हो गई. हरियाणा के करनाल जिले के निर्मल सिंह परिवार में इकलौते कमाने वाले थे. वह पिछले कई साल से परिवार से दूर इंडियाना में रह रहे थे. अमेरिका में एक सड़क हादसे में तीन भारतीय छात्रों की भी मौत हो गई थी.
मैसाचुसेट्स के शेफील्ड शहर में एक कार के ट्रक से टकरा जाने के कारण यह हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक दुर्घटना टोयोटा सिएना और एक शेवरले सिल्वरैडो के आपस में टकराने से हुई थी.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: जम्मू के सिधरा इलाके में पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी जारी