UK News: यूनाइटेड किंगडम में रह रहे भारतीय मूल के एक 49 वर्षीय शख्स को जेल भेजा गया है. शख्स अपनी ड्रग्स की लत पूरी करने के लिए बुजुर्ग मां-बाप से बार-बार पैसे मांगता था. पैसा न मिलने पर उन्हें तंग करता था. उसके क्रूर-व्यवहार से परेशान मां-बाप ने पुलिस से शिकायत की थी. इसके बाद आरोपी को बर्मिंघम कोर्ट ने सजा सुनाई.
बर्मिंघम लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी का नाम देवन पटेल है. उसे ड्रग्स की लत थी, अपना शौक पूरा करने के लिए वह बार-बार बुजुर्ग मां-बाप से पैसे मांगता था, और इसके लिए उन्हें भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल भी करता था. बेटे के क्रूर-व्यवहार से माता-पिता "अपमानित और उदास" महसूस कर रहे थे. जब उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो ब्रिटिश पुलिस ने उसे पकड़ा.
जबरन मांगता था पैसे, क्रूरता से पेश आता था
आरोपी को वॉल्वरहैम्प्टन क्राउन कोर्ट में पेश किया गया, जहां 27 मार्च को सुनवाई हुई. कोर्ट में बताया गया कि देवन पटेल अपने माता-पिता से कैसे पेश आता था, वह कैसे उन्हें तंग करता था. अभियोजक सारा एलन के मुताबिक, वो पैसे के लिए अपने माता-पिता को कभी-कभी दिन में 10 बार फोन करता था, तरह-तरह के बहाने बनाता और पैसे न मिलने पर हंगामा करता था.
इस पर, कोर्ट के जज जॉन बटरफील्ड केसी ने फैसला सुनाते हुए कहा कि आरोपी ने अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए अपने माता-पिता के जीवन को नर्क बना दिया. उसे सजा सुनाई जा रही है. उसे जेल में रखा जाए.
ड्रग एडिक्ट हुआ, मां-बाप नहीं करता था परवाह
अभियोजन पक्ष के अनुसार, 2009 और 2013 में पटेल के माता-पिता को उससे बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाया गया था. हालांकि, जो आदेश तब जारी हुए उनका पटेल ने 3 बार उल्लंघन किया. एक दिन वह घर पहुंचा और जब तक माता-पिता ने किसी तरह उसे 28 पाउंड जुटाकर नहीं दे दिए, तब तक वहीं जमा रहा. बताया जाता है कि वह अपने माता-पिता की पीड़ा की परवाह भी नहीं करता था, क्योंकि वह एक ड्रग एडिक्ट था. इसलिए वह कोई जिम्मेदारी नहीं लेता था.
कार्डिफ की जेल में किया गया बंद
बार-बार वह माता-पिता को तंग करने लगा, जिसके चलते उन्होंने पुलिस से शिकायत की. सजा होने के बाद अब उसे कार्डिफ की एक जेल में रखा गया है. पुलिस के मुताबिक, उसके खिलाफ बेईमानी और चोरी के अपराध पहले से ही दर्ज हैं. उसे सजा हो चुकी है, ऐसे में वह भारत भी नहीं आ पाएगा.
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में युवाओं के लिए दूसरी सबसे पॉपुलर ड्रग्स बन गई थी लाफिंग गैस, सरकार ने किया बैन