गुजरात में हत्या, ऑस्ट्रेलिया में भेजा ड्रग्स, ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के युगल को हुई लंबी सजा
Indian Origin Couple Jailed: ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के एक युगल को 33-33 साल की सजा हुई है. उनपर आरोप है कि उन्होंने करीब आधा टन कोकीन ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना किया था.
![गुजरात में हत्या, ऑस्ट्रेलिया में भेजा ड्रग्स, ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के युगल को हुई लंबी सजा Indian origin couple jailed for 33 years in UK Britain for exporting over half ton cocaine गुजरात में हत्या, ऑस्ट्रेलिया में भेजा ड्रग्स, ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के युगल को हुई लंबी सजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/31/7ae71948d939035c9bcaecbf63a73cff1706689251105916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Origin Couple Jailed: ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के एक युगल को कोकीन भेजने के आरोप में दोषी पाया गया है. इनपर आरोप है कि इन्होंने करीब आधे टन से अधिक नशीले पदार्थ को ऑस्ट्रेलिया रवाना किया था. मामले की गहनता से जांच करने पर पता चला है कि यह युगल एक कंपनी के साथ जुड़े हुए थे. इसी कंपनी के माध्यम से उन्होंने धातु के टूलबॉक्स के जरिए कोकीन को विमान से ऑस्ट्रेलिया पहुंचाया था.
इस गंभीर मामले के सामने आने के बाद भारत सरकार ने आरोपियों के प्रत्यर्पण की मांग की है. यह पहली दफा नहीं है जब भारत ने ब्रिटेन से आरोपियों के प्रत्यर्पण की मांग की हो. इससे पहले भी सरकार ने गुजरात में उनके दत्तक पुत्र की हत्या के आरोप में प्रत्यर्पण की मांग की थी.
33-33 साल की मिली सजा
दोषी पाए जाने के बाद युगल को 33-33 साल की सजा हुई है. जांच एजेंसी ने बीते सोमवार को एक बयान में बताया कि 2021 में ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल ने उन्हें 5.7 करोड़ पाउंड की कोकीन के साथ पकड़ा था. एनसीए के अधिकारियों ने जांच के दौरान ईलिंग के रहने वाले एक दंपति के रूप में इनकी पहचान की जो भारतीय मूल के थे.
5.7 करोड़ पाउंड थी नशीले पदार्थ की कीमत
आरोपी युगल की पहचान आरती धीर और कवलजीत सिंह रायजादा के रूप में हुई है. आरती की उम्र 59 वर्ष बताई जा रही है, जबकि कवलजीत 35 साल का है. वहीं धीर और रायजादा का कहना है कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.
सोमवार को साउथवार्क क्राउन कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद न्यायाधीशों की जूरी ने उन्हें निर्यात के 12 और धन शोधन के 18 मामलों में दोषी पाया है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगर यह पदार्थ ऑस्ट्रेलिया में बेचे जाते तो करीब 5.7 करोड़ पाउंड में बिकते.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)