Khalistan Supporters Protest In Canada: पंजाब में फिलहाल हालात अभी सही हैं, लेकिन ब्रिटिश और कनाडा में खालिस्तान का प्रदर्शन लगातार जारी है. कनाडा में भारतीय मूल के पत्रकार समीर कौशल को सोमवार (20 मार्च) शाम ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया. कौशल ने ट्वीट करके बताया, वह इंडियन हाई कमिश्नर का विजिट कवर करने के लिए दक्षिण पूर्व इंग्लैंड के एक देश सरे (Surrey) में थे जब खालिस्तान समर्थक समूह ने उन्हें धमकी दी और मारपीट की. 


रेडियो AM600 के न्यूज डायरेक्टर समीर कौशल ने ट्वीट किया, सरे आरसीएमपी पुलिस इस पूरे मामले में मूकदर्शक बनी रही. जब प्रदर्शन विरोध में बदल गया तब पुलिस उन्हें रोकने के बजाय मुझे अपनी सुरक्षा के लिए छोड़ने के लिए कहती रही. पुलिस खड़े होकर देखती रही, लेकिन उनकी मदद नही की.



जानबूझकर बनाया गया था निशाना
समीर कौशल ने घटना के बारे में बताया कि हाई कमिश्नर संजय कुमार वर्मा सोमवार शाम को भारतीय प्रवासियों से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कनाडा के वेस्ट कोस्ट पर थे. उन्होंने कहा कि जब वह कार्यक्रम में पहुंचे तो खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारी, पूरे रास्ते को रोक रहे थे, जिसके बाद उन्होंने कहा कि जब मैंने उनसे कहा कि मुझे अंदर जाना है, तो उन्होंने मना कर दिया. कौशल ने बताया कि वह लोग नारे लगा रहे थे, अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे. साथ ही वे लोग भारत के प्रधानमंत्री पर गलत कमेंट कर रहे थे. उन्हें खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों से जानबूझकर निशाना बनाया गया था.


ये हमला पंजाब पुलिस से खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू करने के बाद हुए. इस मामले में कई समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन अलगाववादी अभी भी फरार है. कनाडा में हाल ही में खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियों में वृद्धि देखी है जिन्होंने कुछ हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ भी की है.


यह भी पढ़ें:


Delhi Politics: आतिशी और सौरभ भारद्वाज के मंत्री बनने पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया, कहा- 'CM केजरीवाल के पास साफ...'