Indian-origin Man dead: सिंगापुर में भारतीय को शॉपिंग मॉल की सीढ़ियों से धकेला नीचे, खोपड़ी फटने से दर्दनाक मौत
Singapore News Today: सिंगापुर के मॉल में भारतीय मूल के थेवेंद्रन शनमुगम की छाती पर एक युवक ने धक्का मारा था, जिससे थेवेंद्रन सीढ़ियों से नीचे जा गिरे थे. इस घटना में उनकी जान चली गई.
Indian-origin Man Death Singapore: दक्षिणी पूर्वी एशियाई देश सिंगापुर में भारतीय मूल के एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. उसे एक शॉपिंग मॉल में सीढ़ियों से नीचे धकेल दिया गया था, जिससे उसकी खोपड़ी में गंभीर चोट लगीं. अस्पताल ले जाने पर उसने दम तोड़ दिया.
मृतक की पहचान 34 वर्षीय थेवेंद्रन शनमुगम (Thevandran Shanmugam) के रूप में हुई है. पिछले महीने थेवेंद्रन वहां ऑर्चर्ड रोड पर कॉनकॉर्ड शॉपिंग मॉल गए थे, जहां एक व्यक्ति ने उन्हें सीढ़ियों से मॉल के पीछे की ओर धक्का मार दिया था. द स्ट्रेट्स टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना में थेवेंद्रन के शरीर में कई फ्रैक्चर हुए थे, उनका सिर फट गया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कॉनकॉर्ड शॉपिंग मॉल की घटना
शुक्रवार शाम (7 अप्रैल) मंडई श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उधर, कॉनकॉर्ड शॉपिंग मॉल के नाइट स्पॉट, जहां ये घटना हुई, मॉल प्रबंधकों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि घटना उनके यहां नहीं हुई. वहीं, जिस शख्स पर शनमुगम को धक्का देने का आरोप है, उसकी पहचान 27 वर्षीय मुहम्मद अज़फ़री अब्दुल काहा के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मुहम्मद ने जान-बूझकर शनमुगम को सीढ़ियों से धकेला था.
दोषी को हो सकती है 10 साल की सजा
यह मामला अब कोर्ट पहुंच गया है, हालांकि डॉक्यूमेंट्स में यह उल्लेख नहीं किया गया है कि क्या घटना से पहले शनमुगम और मुहम्मद दोनों एक-दूसरे को जानते थे. शनमुगम का परिवार गमजदा है, उनका बयान सामने नहीं आया है. कहा जा रहा है कि मुहम्मद को अगर दोषी ठहराया जाता है, तो उसे 10 साल तक की जेल हो सकती है, साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है.