Doorbell Prank: अमेरिका से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भारतीय मूल के व्यक्ति को 2020 के मामले में दोषी पाया गया. शख्स पर अपने घर की डोर बेल बजाने की शरारत करने वाले तीन किशोरों की हत्या के आरोप पर दोषी पाया गया था.


जानकारी के मुताबिक दोषी की पहचान अनुराग चंद्रा के रूप में हुई है और वह रिवरसाइड काउंटी का निवासी है. अनुराग को हत्या के प्रयास के तीन मामलों और फर्स्ट-डिग्री हत्या के तीन मामलों में दोषी पाया गया. फॉक्स न्यूज के अनुसार मामला 2020 का है, जब तीन लड़कों के ग्रुप में मजाक करने के लिए चंद्रा की घंटी बजाई थी. जिसकी वजह से चंद्रा ने उनकी हत्या कर दी.


मामले को लेकर चंद्रा ने दावा किया कि लड़कों ने भागने से पहले उसे चिढ़ाया था और गलत तरीके से छूआ था. इसके बाद चंद्रा ने तीनों किशोरों की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक चंद्रा 23 जनवरी, 2020 को नशे में था और वह काफी परेशान था.  
 
तीनों की उम्र थी 16 साल 
मामले को लेकर ट्रायल 18 अप्रैल 2023 को रिवरसाइड में शुरू हुआ था. तब चंद्रा ने कहा कि वह बेहद पागल था और दावा किया कि वह अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित था. चंद्रा ने बताया कि उसने लड़कों का पीछा किया और उनकी टोयोटा प्रियस को टक्कर मार दी. गाड़ी टेमेस्कल घाटी में एक पेड़ से टकरा गई. इसके बाद चंद्रा वहां से भाग गया.


चंद्रा ने यह भी कहा कि उनके वाहन को पीछे से टक्कर मारने के बाद वह नहीं रुके क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि कोई घायल हुआ है. उसने हादसे से पहले 99 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाई थी. रिपोर्ट के अनुसार मरने वाले तीनों किशोरों की उम्र 16 साल थी. हादसे में 18 साल का ड्राइवर और 13 साल के दो लोग बच गए थे. जानकारी के मुताबिक 2020 में इस घटना से पहले चंद्रा पर घरेलू हिंसा की घटना का आरोप भी लगा था.


ये भी पढ़ें: 


'मिशनरियों का ईसाई धर्म फैलाना अवैध नहीं', तमिलनाडु की स्टालिन सरकार का सुप्रीम कोर्ट में जवाब, जानें क्या कुछ कहा