Indian Origion Man Jailed: भारतीय मूल के 27 वर्षीय ऋषि डेविड रमेश नंदवानी को सिंगापुर में एक कैफे की महिला कैशियर पर नस्लीय टिप्पणी करने और टिप बॉक्स फेंकने के आरोप में चार हफ्ते की सजा सुनाई गई है. साथ ही चार हजार SGD (सिंगापूर डॉलर) का जुर्माना भी लगाया गया है.
अदालत ने ऋषि डेविड को अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने और कैफे में पीड़ित की सुरक्षा को खतरे में डालने का दोषी ठहराया. News Asia के अनुसार, अदालत ने इस दौरान दो अन्य आरोपों पर भी विचार किया.
कब और क्यों हुई थी यह घटना?
यह घटना सिंगापुर के हॉलैंड विलेज में प्रोजेक्ट अकाई कैफे में 31 अक्तूबर 2024 को हुई थी. जहां करीब 12:20 बजे कैफे में बच्चों सहित ग्राहकों की भीड़ थी. ऋषि को गलती से लगा कि वह ऑर्डर देने के लिए कतार में है. इस पर कैफे की कैशियर ने ऋषि डेविड रमेश नंदवानी को कहा कि वह लाइन के गलत छोर पर हैं, साथ ही उसे अपने बारी का इंतजार करने के लिए कहा गया. इसके तुरंत बाद, ऋषि ने चीनी लोगों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणियां करनी शुरू कर दी. साथ ही देश के प्रति अपनी निराशा व्यक्त की और लाइन के पीछे जाने से इनकार कर दिया.
महिला कैशियर से बदसलूकी
ऋषि के अपमान से व्यथित होकर महिला कैशियर वहां से दूर चली गई. हालांकि ऋषि ने चिल्लाना जारी रखा. फिर एक टिप बॉक्स उठाया और कैशियर पर फेंक दिया जो उसके पीठ के निचले हिस्से पर लगा. इसके बाद पीड़िता ने घटना की सूचना देने के लिए पुलिस को कॉल किया, जहां लगभग एक घंटे बाद ऋषि को गिरफ्तार कर लिया गया. सिंगापुर के एक जिला न्यायाधीश जेनेट वांग ने इस घटना पर फैसला सुनाते हुए कहा कि ऋषि के अपराधों ने सार्वजनिक अशांति पैदा की.
यह भी पढे़ेंः मालदीव में भारत के इस कदम से तिलमिला जाएगा चीन! श्रीलंका पहले ही दे चुका है ड्रैगन को झटका