London: लंदन में भारतीय मूल के एक शख्स को चार महिलाओं से बलात्कार और यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 18 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. दोषी शख्स अपने मसाज पार्लर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिलाओं को अपना शिकार बनाता था.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, 50 वर्षीय भारतीय शख्स की पहचान रघु सिंगामनेनी की रूप में हुई है, जिसे मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जांच के बाद शुक्रवार को वुड ग्रीन क्राउन कोर्ट में सजा सुनाई गई. जूरी ने रघु सिंगमनेनी को सर्वसम्मति से चार महिलाओं से जुड़े बलात्कार और यौन उत्पीड़न का दोषी पाया.अदालत ने माना कि दोषी शख्स होलोवे रोड और हाई रोड पर दो मसाज पार्लर चलाता था, जहां उसने महिलाओं को नौकरी का लालच देकर उनके साथ बलात्कार किया.
जॉब ऐप पर देता था विज्ञापन
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि रघु सिंगामनेनी महिलाओं को पार्लर में काम करने के लिए जॉब ऐप पर विज्ञापन देता था. जिसके बाद वह महिलाओं से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेता था और फिर यौन उत्पीड़न करता था. जांच का नेतृत्व करने वाले डिटेक्टिव कांस्टेबल हुसैन सईम ने कहा कि इस व्यक्ति ने महिलाओं को नौकरी लालच देकर यौन उत्पीड़न जैसा घिनौना काम किया . हुसैन सईम के अनुसार, रघु कम उम्र की युवतियों को नौकरी देने के बाद शराब पीने को मजबूर करता था. जिसके बाद वह अपने मंसूबों को अंजाम देता था.
युवतियों को पिलाता था शराब
दोषी की शिकार 17 वर्षीय एक किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह रघु से पार्लर में मिली थी, उसने उसे एक गिलास प्रोसेको (शराब) दी, इससे वह नशे में हो गई. इसके बाद रघु उसे एक होटल में ले गया, जहां उसने उसके साथ बलात्कार की कोशिश की और यौन उत्पीड़न किया. दूसरा अपराध हाई रोड पार्लर में हुआ, जब रघु ने 19 साल की एक लड़की से मालिश के लिए कहा और उसे वोदका पीने के लिए मजबूर करने के बाद उसके साथ बलात्कार किया. बाकी की घटनाएं भी रघु ने इसी अंदाज में अंजाम दी हैं.
इस बात से था बेखौफ
पुलिस के अनुसार, दोषी को लगता था कि नौकरी के दबाव में पीड़ित युवतियां कभी अपना मुंह नहीं खोल पाएंगी. ऐसे में वह बेखौफ होकर उनके साथ यौन उत्पीड़न करता रहा, लेकिन ने कोर्ट के सामने बोलने की हिम्मत दिखाई, जिसके बाद उसके खिलाफ सजा सुनाई गई.
ये भी पढ़ें: Greece Boat Tragedy: पाकिस्तानी होने की मिली सजा! रिपोर्ट का दावा- गंवानी पड़ी सैकड़ों को जान