US Crime News: अमेरिका के मैसाचुसेट्स में गुरुवार (28 दिसंबर) को भारतीय मूल का एक परिवार अपने घर में मृत पाया हुआ था. मृतकों में एक कपल और उनकी 18 वर्षीय बेटी शामिल थी. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घर में अपने माता पिता के साथ मृत मिली 18 वर्षीय एरियाना  बेहद शानदार सिंगर थी.


न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एरियाना मिडिलबरी कॉलेज की छात्रा थी. कॉलेज ने एक बयान में कहा कि वह बेहद ही होनहार छात्रा थी. वह फर्स्ट ईयर के सेमिनार, माइंडफुलनेस इन एजुकेशन में भाग ले रही थी. उसके प्रोफेसर मेलिसा हैमरले के अनुसार, एरियाना एक शानदार छात्रा होने के साथ ही वह अद्भुत गायिका थी. साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी वह प्रतिभा की बेहद धनी थी. 


इटली जाने वाली थी एरियाना


मेलिसा हैमरले ने बताया कि उसे सिंगिंग बेहद पसंद थी और कॉलेज में होने वाले कार्यक्रमों में वह बढ़ चढ़कर भाग लेती थी. उन्होंने आगे कहा कि वह कॉलेज ओपेरा समूह के साथ इटली जाने में इच्छुक थी. स्कूल ने बताया कि कमल ने हाल ही में  हुए एक इवेंट में भाग लिया था, जहां उसकी परफार्मेंस ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. 


बेहतरीन लेखिका भी थी 


इसके साथ ही वह एक खूबसूरत लेखिका थीं और हमेशा अपना 110 प्रतिशत काम करती थीं. एरियाना क्रिसमस की छुट्टियों के लिए घर गई हुई थी, जहां वह अपने माता-पिता टीना और राकेश कमल के साथ अपने घर में मृत पाई गई. पुलिस ने इस घटना को घरेलू हिंसा का नाम दिया, हालांकि इस मामले में अभी जांच की जा रही है. बता दें कि अमेरिका के मैसाचुसेट्स में गुरुवार को भारतीय मूल का एक कपल और उनकी बेटी अपने करोड़ों की हवेली में मृत मिला था. 


पुलिस ने कहा कि मृत भारतवंशी परिवार के बारे में उनके एक रिश्तेदार ने सूचना दी. सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें परिवार के तीनों सदस्य हालत में मिले. मौके पर एक बंदूक भी मिली. हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि सभी की मौत गोली लगने से हुई है या अन्य वजह से. 


ये भी पढ़ें: Pakistan TikTok: पाकिस्तान में टिक टॉक पर वीडियो बनाने के चक्कर में हुई मौत, बहन ने मारी बंदूक से गोली