Missing Sudiksha Konanki : अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोमिनिकन रिपब्लिक से छुट्टी मनाने के दौरान लापता हुई भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा सुदीक्षा कोनांकी के माता-पिता ने अमेरिकी पुलिस ने सुदीक्षा को मृत घोषित करने की मांग की है.
भारतीय मूल की नागरिक और अमेरिकी की स्थायी निवासी 20 साल की सुदीक्षा कोनांकी गुरुवार (6 मार्च) को डोमिनिकन रिपब्लिक के पुंटा काना शहर के रिउ रिपब्लिकि रिसॉर्ट में अपने यूनिवर्सिटी के स्प्रिंग ब्रेक के दौरान अपने दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने आई थी. जहां से 6 मार्च पर वह लापता हो गई. इसके बाद अमेरिका की फेडरल लॉ इनफोर्समेंट एजेंसियां कैरिबियाई देश के अधिकारियों के साथ मिलकर सुदीक्षा कोनांकी को ढूंढने में जुटी हैं. लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी अब तक सुदीक्षा के शव का पता नहीं चल पाया.
डोमिनिकन रिपब्लिक की पुलिस ने क्या कहा?
NBC न्यूज की मंगलवार (18 मार्च) की रिपोर्ट के मुताबिक, डोमिनिकन रिपब्लिक की नेशनल पुलिस के प्रवक्ता डिएगो पेस्क्वेरा ने कहा, “लापता सुदीक्षा कोनांकी के माता-पिता ने एजेंसी को एक पत्र भेजा है. इस पत्र में उन्होंने सुदीक्षा को मृत घोषित करने की मांग की है.” हालांकि, कोनांकी परिवार ने सोमवार (17 मार्च) की रात को टिप्पणी के अनुरोध पर कोई जवाब देने से इनकार किया.
अधिकारियों ने जोशुआ रिबे का जब्त किया पासपोर्ट
CNN न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, डोमिनिकल रिपब्लिक के अधिकारियों ने सुदीक्षा कोनांकी के साथ आखिरी बार साथ में देखे गए जोशुआ रिबे के पासपोर्ट को जब्त कर लिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के सूत्र ने कहा, “डोमिनिकन रिपब्लिक के अटॉर्नी जनरल येनी बेरेनिस रेनोसो ने सप्ताह के अंत में जोशुआ स्टीवन रिबे से 6 घंटे तक पूछताछ की. इसके अलावा इस मामले में स्थानीय अभियोजक के साथ भी पूछताछ जारी रहने की उम्मीद है.
हालांकि इस मामले में जोशुआ को संदिग्ध नहीं माना जा रहा है और उस पर किसी भी अपराध के आरोप नहीं लगाए गए हैं.
सुदीक्षा के माता-पिता ने दिया बयान
सुदीक्षा कोनांकी के माता-पिता ने कहा, “उन्हें नहीं पता कि जोशुआ रिबे के पासपोर्ट को अधिकारियों ने क्यों जब्त किया है. हालांकि, 6 मार्च को सुदीक्षा के लापता होने के बाद से ही जोशुआ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में है.” वहीं, उसके माता-पिता को भी पूछताछ के लिए कई बार पुलिस स्टेशन लेकर जाया गया है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, जिसके बाद कोनांकी परिवार ने सोमवार (17 मार्च) को अधिकारियों को एक फॉर्मल लेटर भेजा. इस पत्र में उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि सुदीक्षा कोनांकी के लापता होने में कोई संदिग्ध साजिश शामिल नहीं है. इसलिए उन्होंने सुदीक्षा को मृत घोषित करने की मांग की है.
यह भी पढ़ेंः आखिर औरंगजेब के बारे में पाकिस्तान में क्या पढ़ाया जाता है? जानकर हैरान रह जाएंगे