Singapore: फर्जी कॉल कर पुलिस को परेशान कर रही थी भारतीय मूल की महिला, भुगतनी पड़ सकती है लंबी सजा
Singapore News: सिंगापुर में भारतीय मूल की एक महिला पर पुलिस को फर्जी कॉल करके परेशान करने का आरोप लगा है. ऐसे में उसे एक साल की सजा और पांच हजार सिंगापुर डॉलर का जुर्माना लग सकता है.
Singapore: सिंगापुर में गुरुवार (28 सितबंर) को 27 वर्षीय भारतीय मूल की महिला पर पुलिस को फर्जी कॉल करके परेशान करने का आरोप लगा है. आरोप है कि महिला ने अपने एक दोस्त की आत्महत्या की कोशिश के बारे में कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी. जांच के दौरान कॉल फर्जी निकली.
आरोपी महिला सलविंदर कौर ने कथित तौर पर 26 अगस्त को पसिर रिस हाउसिंग एस्टेट में हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट में अपने दोस्त की आत्महत्या के प्रयास की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस को दो बार कॉल की, लेकिन यह खबर सच नहीं थी. पुलिस ने कहा कि कौर ने कथित तौर पर एक स्थानीय लैंडलाइन से कॉल किया था.
हो सकती है एक साल जेल
द स्ट्रेट्स टाइम्स अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सलविंदर कौर पर आरोप तय हो गए हैं. साथ ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी महिला ने जानबूझकर कॉल करके पुलिस को परेशान किया. पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने और पुलिसकर्मियों को परेशान करने के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया.
रिपोर्ट के मुताबिख इस मामले में अदालत अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को करेगी. कौर के दोषी पाए जाने पर उसको एक साल जेल और पांच हजार सिंगापुर डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है.
जानें फर्जी कॉल पर सजा क्यों
पुलिस का कहना है कि अगर इस फर्जी कॉल की वजह से वह किसी जगह पर सही सूचना पर नहीं पहुंच पाती है, या फिर ऐसी जगह नहीं पहुंच पाती जहां वास्तव में पुलिस की मदद की दरकार होती है तोक्या होता. इमरजेंसी हॉटलाइन नंबर का गलत इस्तेमाल करना एक तरह का अपराध है. ऐसे में दोषी को सही सबक सिखाने की जरुरत होती है.
गलत जानकारी देने पर सजा
एक रिपोर्ट के अनुसार बीते जनवरी से अगस्त तक पुलिस को इमरजेंसी नंबर 999 पर 1.3 मिलियन से अधिक कॉल प्राप्त हुईं. इनमें अधिकतर फर्जी कॉल हैं. सिंगापुर के कानून के तहत गलत मैसेज देने वालों को तीन साल तक की जेल, 10,000 डॉलर तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: चीनी हैकरों ने अमेरिका के विदेश विभाग के 60,000 ईमेल चुरा लिए, मुश्किल में जो बाइडेन की सरकार