कुवैत में करानी पड़ी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 23 घंटों से एयरपोर्ट पर ही फंसे कई भारतीय
Indian passengers At Kuwait Airport: कुवैत एयरपोर्ट पर पिछले 23 घंटों से भारतीय यात्री फंसे हुए हैं. वहां फंसे भारतीय यात्रियों ने आरोप लगाया कि उनको कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है.
Indian passengers At Kuwait Airport: कुवैत एयरपोर्ट पर भारतीय यात्री फंसे हुए हैं. मुंबई से मैनचेस्टर जा रही गल्फ एयर की फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. फ्लाइट के इंजन से धुआं निकलने की सूचना के बाद यह कदम उठाया गया. हालांकि, यात्रियों को वहां कोई मदद नहीं मिल रही है, जिससे वे 23 घंटे से ज्यादा समय से बिना खाना-पानी के एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं.
दरअसल, मुंबई से मैनचेस्टर जा रही फ्लाइट के इंजन में खराबी के कारण कुवैत एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई. फ्लाइट में धुआं देखने के बाद यह निर्णय लिया. 60 भारतीय यात्री 23 घंटे से एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे हैं. उन्हें न तो बैठने की पर्याप्त जगह दी गई है और न ही भोजन-पानी उपलब्ध कराया गया है.
सोशल मीडिया पर यात्रियों की शिकायतें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यात्री कुवैत एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ बहस करते दिख रहे हैं. यात्रियों ने आरोप लगाया है कि भारतीय यात्रियों के साथ जानबूझकर गलत व्यवहार किया जा रहा है. वहीं, अब तक गल्फ एयर की ओर से यात्रियों की मदद या समस्या के समाधान को लेकर कोई ठोस बयान नहीं आया है.
Embassy has been informed by Gulf Air that the flight for stranded passengers from Kuwait to Manchester is tentatively scheduled at 3.30 am on 2 Dec. This is being conveyed to all passengers by the Embassy team at the airport. @DrSJaishankar @PMOIndia @MEAIndia @KVSinghMPGonda
— India in Kuwait (@indembkwt) December 1, 2024
दूतावास ने लाउंज में किया ठहराने की व्यवस्था
कुवैत में भारतीय वीजा ऑन अराइवल (VoA) के लिए पात्र नहीं हैं, इसलिए वे एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं हालांकि वहां भारतीय दूतावास उनकी सहायता करने की कोशिश कर रहा है. फंसे हुए भारतीयों की परेशानी और बढ़ गई है क्योंकि कुवैत में खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) की बैठक के कारण एयरपोर्ट होटल उपलब्ध नहीं है. दूतावास ने उन्हें एयरपोर्ट लाउंज में ठहराने का प्रबंध किया है.
भारतीय दूतावास की प्रतिक्रिया
कुवैत में भारतीय दूतावास ने रविवार रात को एक्स पर कहा "दूतावास को गल्फ एयर की ओर से बताया गया है कि कुवैत से मैनचेस्टर के लिए फंसे हुए यात्रियों के लिए उड़ान 2 दिसंबर को सुबह 3.30 बजे निर्धारित है. हवाई अड्डे पर दूतावास की टीम सभी यात्रियों को यह जानकारी दे रही है. लाउंज में फंसे यात्रियों के लिए भोजन और पानी उपलब्ध है"
Reading WHY BHARAT MATTERS while getting stuck in Kuwait without any help
— Shivansh (@shiv4nsh) December 1, 2024
All British Passport holders got their hotels sorted with On-arrival visa while #IndianPassport holders have been left stranded without any info, food, or any kind of help. @DrSJaishankar@GulfAir#GF5 pic.twitter.com/5qUNEP8rMO
फंसे हुए यात्रियों में से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर शिवांश ने एक्स हैंडल @shiv4nsh से लिखा “बिना किसी मदद के कुवैत में फंसे रहने के दौरान (विदेश मंत्री एस जयशंकर की) Why Bharat Matters पढ़ रहा हूं. सभी ब्रिटिश पासपोर्ट धारकों को VoA के साथ अपने होटल की व्यवस्था कर दी गई, जबकि भारतीय पासपोर्ट धारक बिना किसी जानकारी, भोजन या किसी भी तरह की मदद के फंसे रह गए.”
01.12.2024 at 2.50 - I was traveling on a Gulf Air flight with other 268 passengers last night when the left engine caught fire mid air when we are cruising at 15000 meters attitude, leading to an emergency landing in Kuwait City. 💤💤@gulfair #thankyou #flight #fire pic.twitter.com/KnA3h4Z6c1
— Sai Samrat Anandapu (@SamratChintu) December 1, 2024
एक अन्य यात्री साई सम्राट आनंदपु ने अपने हैंडल @SamratChintu से ट्वीट किया "मैं बहरीन में ट्रांजिट के साथ हैदराबाद से मैनचेस्टर जा रहा था. हमारी उड़ान सुबह 2.10 बजे शुरू हुई, लेकिन 1.5 घंटे बाद बाएं इंजन में आग लग गई, जिससे कुवैत सिटी में आपातकालीन लैंडिंग हुई. हम 6 घंटे से अधिक समय से मदद का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन केवल ब्रिटिश नागरिकों और जीसीसी निवासियों को ही जगह दी गई है, जिससे हम भारतीयों को मदद नहीं मिल पा रही है. हमारे बीच बच्चे और बुजुर्ग भी हैं, जिन्हें मैनचेस्टर के लिए हमारी उड़ान के बारे में कुछ नहीं बताया गया है. कृपया हमें ठहरने के लिएआवास प्रदान करें, क्योंकि हमें फ्रेश होने हैं."
ये भी पढ़ें: 'नरेश बाल्यान खुद पीड़ित, उन्हें मिल रही धमकी', AAP विधायक की गिरफ्तारी पर बोले अरविंद केजरीवाल