Indian pavilion at Dubai Expo: खाड़ी क्षेत्र के सबसे बड़े व्यापारिक मेले दुबई एक्सपो-2020 में स्थित ‘इंडिया पवेलियन’ के सोमवार को 100 दिन पूरे हो गए. इस दौरान 7.40 लाख से अधिक लोग भारतीय पवेलियन में सांस्कृतिक और भौगोलिक विविधता को देखने के लिए पहुंचे. एक्सपो स्थित भारतीय पवेलियन के 100 दिन पूरे होने के मौके पर उद्योग और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में कहा कि पूरी दुनिया इसे इन्नोवेसन, वृद्धि और अवसरों के केंद्र के तौर पर देख रही है. उन्होंने कहा, "भारतीय प्रगति की कहानी के महान उत्सव को अनुभव करने के लिए पवेलियन में पहुंचे."
इस पवेलियन का उद्घाटन गोयल ने ही पिछले साल एक अक्टूबर को किया था. एक्सपो में आने वाले दर्शकों के बीच इंडिया पवेलियन खासा आकर्षण का केंद्र रहा है. गत आठ जनवरी तक 7,40,356 लोग इस पवेलियन में पहुंच चुके हैं. दुबई एक्सपो 31 मार्च, 2022 तक चलेगा. इंडिया पवेलियन में इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान पर्यटन गतिविधियों पर खासा जोर दिया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 2.5 अरब डॉलर का निवेश जुटाने के लिए छह समझौते भी किए हैं.
इंडिया पवेलियन में भारत के कई वरिष्ठ मंत्री भी शिरकत कर चुके हैं. गोयल के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, बिजली मंत्री आर के सिंह और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर भी दुबई एक्सपो में शामिल हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः
ABP Opinion Poll: पूर्वांचल और पश्चिमी UP में कौन मार रहा है बाज़ी, BJP और SP की सीटों में कितना बड़ा है फासला, जानें
बता दें कि दुबई एक्सपो में भारत को दुनिया के 191 देशों के बीच एक खास जगह मिली थी. भारत ने इस एक्सपो में अपना पवेलियन बनाया था, जहां भारत की कला-संस्कृति, विविधता, विज्ञान, तकनीकी, अंतरिक्ष मिशन और मेक इन इंडिया को दुनिया के सामने रखा गया. भारत की महान संस्कृति और तकनीकी में तरक्की के अनूठे संगम को इस एक्सपो के जरिए दिखाया गया है.
दुबई एक्सपो में भारत के पैवेलियन में अयोध्या में बन रहा भव्य राम मंदिर और अबु धाबी में बन रहा पहला हिन्दू मंदिर तो मौजूद है ही, साथ में वाराणसी का अस्सी घाट और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की भी झांकी बनाई गई है. डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया की तर्ज पर भारत की उपलब्धियों को भी एक्सपो में दिखाया गया है. काशी विश्वनाथ मंदिर, हंपी मंदिर, सूर्य मंदिर के अलावा ताज महल जैसी ऐतिहासिक धरोहरें भी इस एक्सपो में शामिल की गई हैं.