बहरीन में भारतीय रेस्तरां ने घूंघट वाली महिला को नहीं दी एंट्री, वीडियो वायरल होते ही लोकल प्रशासन ने लगवाया ताला
बहरीन में एक भारतीय रेस्तरां को घूंघट वाली एक महिला को एंट्री न देना महंगा पड़ा. मामला सामने आने के बाद रेस्तरां के खिलाफ कार्रवाई की गई है औऱ इसे बंद करा दिया गया है. यह रेस्तरां अदलिया में है.
बहरीन में एक भारतीय रेस्तरां को () घूंघट वाली एक महिला को एंट्री न देना महंगा पड़ा. मामला सामने आने के बाद रेस्तरां के खिलाफ कार्रवाई की गई है औऱ इसे बंद करा दिया गया है. अदलिया स्थित यह भारतीय रेस्तरां बहरीन के पुराने रेस्तरां में से एक है और वहां 1987 से ही ऑपरेट हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह घटना तब सामने आई जब इससे जुड़ा एक वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, घूंघट किए हुए एक भारतीय महिला पिछले दिनों इस रेस्तरां में पहुंचीं, लेकिन कर्मचारियों ने इसे यह कहकर एंट्री देने से इनकार कर दिया कि घूंघट वाली महिलाओं को प्रवेश की अनुमति नहीं है. इस घटनाक्रम का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसके बाद बहरीन पर्यटन और प्रदर्शनी प्राधिकरण (बीटीईए) ने एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कराई. जांच में दोषी पाए जाने के बाद रेस्तरां को बंद करा दिया गया है.
रेस्तरां ने मांगी माफी
वहीं, मामला सामने आने और कार्रवाई होने के बाद अब इस रेस्तरां मैनेजमेंट ने भी महिला से माफी मांगी है. अपने बयान में रेस्तरां ने कहा है कि हमने अपनी जांच के आधार पर ड्यूटी मैनेजर को सस्पेंड कर दिया है. हम 35 से अधिक साल से बिजनेस कर रहे हैं. इस दौरान हमने अलग-अलग कई देश के लोगों को सर्व किया है. हमारे लिए सब एक जैसे हैं. इस मामले में गलती करने वाले मैनेजर को निलंबित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें
1 रुपये के सिक्कों के साथ लड़के ने खरीदी 2.6 लाख की बाइक, सिक्कों को गिनने में लगे 10 घंटे
24 कैरेट गोल्ड वाली चाय की कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग, जानिए इस चाय में क्या है खास