एक्सप्लोरर
Advertisement
साल खत्म होने पर अमेरिका में इंडियन रेस्तरां कर्मचारी को मिली 2020 डॉलर की टिप
पूरी दुनिया में लोग नए साल का जश्न मना रहे हैं. इसी मौके पर एक अमेरिकी रेस्तरां में खाना खाने गए एक शख्स ने कुछ ऐसा किया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. और काफी तारीफ भी बटोर रहा है.
तमाम परेशानियों को पीछे छोड़ते हुए नई उम्मीदों के साथ नया साल शुरू हो चुका है. नए साल के मौके पर एक अमेरिकी रेस्तरां में खाना खाने गए एक शख्स ने कुछ ऐसा किया जिसे लेकर लोग अब चर्चा कर रहे हैं. दरअसल शख्स ने ना सिर्फ 2020 को अलविदा कहने का एक खास अंदाज चुना बल्कि अपने खाने के बिल से करीब चार गुना ज्यादा टिप दे दी. बता दें कि इस शख्स का रेस्तरां में पूरे खाने का बिल आया था 269 डॉलर और इसने सर्वर को टिप दी 2020 डॉलर की. पूरा मामला अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित एक इंडियन रेस्तरां मसाला मंत्रा इंडियन बाइस्त्रो का है. रेस्तरां प्रबंधन की तरफ से इसे लेकर सोशल मीडिया पर पूरा वाकया बताया गया है.
शख्स ने सर्वर को दी 2020 डॉलर की टिप
सोशल मीडिया पर शेयर की गई स्टोरी में लिखा गया है कि- हमारे शानदार सर्वर डॉन की एक शख्स 2020 डॉलर की टिप के जरिए मदद की है. हम इसे लेकर डॉन के लिए काफी खुश हैं. ऐसे दयावान लोगों पर ईश्वर की कृपा होती रहे. हमारे साथ-साथ सभी रेस्तरां कर्मचारियों के लिए पिछला साल काफी मुश्किलों भरा रहा है. हम ऐसे मददगार लोगों के आभारी हैं. हमारे छोटे से समुदाय के लिए ऐसे लोगों ने काफी मदद की है.
$2020 Tip by a kind patron for our excellent server Dawn . We can’t stop smiling and feeling happy for Dawn. God bless... Posted by Masala Mantra Indian Bistro on Thursday, December 31, 2020
2020 टिप चैलेंज सोशल मीडिया पर हो रहा है ट्रेंड
इसके अलावा रेस्तरां की तरफ से उस बिल की तस्वीर भी पोस्ट में शेयर की गई है जिसमे साफ दिख रहा है कि सिर्फ 2020 डॉलर टिप के तौर पर दिए गए हैं. हालांकि पोस्ट में ये नहीं बताया गया कि टिप देने वाले शख्स आखिर कौन थे. टिप का अमाउंट इसके 2020 टिप चैलेंज का हिस्सा होने का भी इशारा करता है. ये चैलेंज सोशल मीडिया पर खासा ट्रेंड भी कर रहा है. इस चैलेंज के तहत लोग 2020 डॉलर या फिर 20.20 डॉलर की टिप देकर रेस्तरां सर्वर्स को तोहफा दे रहे हैं.वहीं इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खासी प्रतिक्रिया मिल रही है. लोग ना सिर्फ इस ग्रुप की तारीफ कर रहे हैं बल्कि अलग-अलग कमेंट्स के जरिए आभार भी जता रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
मूवी रिव्यू
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHPवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion