Killing Of Indian In Canada: कनाडा में भारतीय सिख युवक प्रभजोत सिंह की हत्या के मामले में 2 साल बाद नोवा स्कोटिया के जज ने अपना फैसला सुनाया. जज ने हत्यारोपी कैमरन जेम्स प्रॉस्पर को 9 साल कैद की सजा सुनाई है. कैमरन जेम्स पर आरोप था कि उसने प्रभजोत सिंह को गर्दन में चाकू घोंपकर मारा था.


सजा पाने वाला कैमरन जेम्स प्रॉस्पर एक कनाडाई व्यक्ति है. बताया जाता है कि सितंबर 2021 में नोवा स्कोटिया प्रांत के ट्रूरो शहर में एक अपार्टमेंट के बाहर 21 वर्षीय कैमरन जेम्स प्रॉस्पर ने भारतीय सिख प्रभजोत सिंह कटरी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी.


अपने फैसले में न्यायमूर्ति जेफरी हंट ने कहा कि सिख युवक पर हमला बिना किसी तर्कसंगत कारण के किया गया था. वहीं, आरोपी प्रॉस्पर ने अपने किए पर पश्चाताप जताते हुए मृतक प्रभजोत के परिजनों से माफी मांगी है.


हत्यारे ने अपने किए पर मांगी माफी


कैमरन जेम्स प्रॉस्पर ने माफी मांगते हुए कहा कि उसे अपने किए पर पछतावा है. वहीं, अदालत में सुनवाई के दौरान उसने माना कि उसने हमला जान लेने के इरादे से नहीं किया था. ऐसे में जज ने उसे 9 साल कैद की सजा ही सुनाई.


बता दें कि कनाडा में हत्या के लिए अधिकतम सजा आजीवन कारावास है. पहले इस हत्याकांड में 19 दिसंबर, 2022 को अदालत में पेश होने के दौरान कनाडाई व्यक्ति पर लगे आरोपों को कम किया गया था और फिर उसे दोषी ठहराया गया था.


एक सिख युवक को गोली से भी मारा गया


इसी तरह भारतीय मूल के एक सिख युवक को कनाडा के अलबर्टा प्रांत में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी. पीड़ित की पहचान सनराज सिंह के रूप में हुई थी. गोली मारने की यह घटना तीन दिसंबर 2022 की रात को सामने आई थी.


उसी महीने ओंटारियो प्रांत में 3 दिसंबर को एक 21 वर्षीय सिख महिला पवनप्रीत कौर को भी गोली मार दी गई थी. वहीं, नवंबर 2022 में, एक 18 वर्षीय भारतीय मूल के किशोर, महकप्रीत सेठी की ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक हाईस्कूल पार्किंग में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.


यह भी पढ़ें: अमेरिका में सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए दौड़ी कार, 8 की मौत, 10 घायल, वीडियो देखकर कांप जाएंगे