Diljit Dosanjh Concert: भारत के लोकप्रिय सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने कनाडा की धरती पर कमाल किया है. कनाडा में स्टेडियम को भरने वाले वह पहले पंजाबी कलाकार बन गए हैं. रोजर्स सेंटर में आयोजित उनके शो के लिए सभी टिकटें बिक गईं. दिलजीत दोसांझ इसके पहले भी कई देशों में अपनी गायिकी का लोहा मनवा चुके हैं. उनकी इस सफलता पर देश के पीएम जस्टिन ट्रूडो खुद दिलजीत दोसांझ से मिले और बधाई दी. ट्रूडो ने कहा, पंजाब के कलाकार ने नया इतिहास रचा है.
दरअसल, कनाडा के टोरंटो स्टेडियम में 49 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. दिलजीत दोसांझ ने इसी स्टेडियम में अपना कॉन्सर्ट दिया, जिस दौरान पूरा स्टेडियम खचाखच भरा रहा. सोमवार को दिलजीत दोसांझ ने इस कॉन्सर्ट की झलकियां सोशल मीडिया पर पोस्ट की. शो से पहले दोसांझ ने जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की है, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दिलजीत ने ट्रूडो से मुलाकात के वीडियो और फोटो शेयर किए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि कनाडा के पीएम दिलजीत से गले मिल रहे हैं. दिलजीत की पूरी टीम से भी ट्रूडो ने मुलाकात की है.
जस्टिन ट्रूडो ने क्या कहा?
दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'विविधता कनाडा की ताक है, रोजर्स सेंटर की सारी टिकटें बिक गई और जस्टिन ट्रूडो खुद इतिहास बनते देखने आए.' उधर जस्टिन ट्रूडो ने भी कई तस्वीरें दिलजीत दोसांझ के साथ शेयर की हैं. जस्टिन ने लिखा, 'रोजर्स सेंटर में दिलजीत को उनके शो से पहले शुभकामनाएं दिया. हमारे महान देश कनाडा में पंजाब के एक लड़के ने इतिहास बना दिया और स्टेडियम की सारी टिकटें बिक गई.
इस तरह की दिखी तस्वीरें
दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस कॉन्सर्ट की कई तस्वीरें साझा की हैं. एक तस्वीर में दिलजीत के कॉन्सर्ट का बैनर दिख रहा है, जिसपर 'सोल्ड आउट' लिखा है. एक अन्य वीडियो में कॉन्सर्ट के दौरान पूरा स्टेडियम फुल नजर आ रहा है, लोग अपने फोन की फ्लैश लाइट ऑन करके कॉन्सर्ट का आनंद ले रहे हैं. हजारों की संख्या में लोगों ने दिलजीत की फोटो पर कमेंट किए हैं.