Indian Flight Diverted To Pakistan: अहमदाबाद से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट के एक प्लेन को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से पाकिस्तान के कराची स्थित मोहम्मद अली जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करना पड़ा. कराची एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि स्पाइसजेट की फ्लाइट नंबर SG-15 की मंगलवार (5 दिसंबर) रात करीब साढ़े नौ बजे इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस दौरान एक 27 साल के आदमी को मेडिकल ट्रीटमेंट दी गई.
नागरिक उड्डयन अथॉरिटी (CAA) के एक प्रवक्ता ने कहा, "बोइंग 737 प्लेन अहमदाबाद से दुबई जा रहा था, तभी 27 वर्षीय यात्री धारवाल दरमेश को दिल का दौरा पड़ा और उसे चिकित्सा सहायता की आवश्यकता पड़ी''. प्लेन के कैप्टन ने पैसेंजर की तबीयत बिगड़ने पर पाकिस्तानी हवाई यातायात नियंत्रक से संपर्क किया और अनुमति मिलने के बाद रात 09:30 बजे कराची हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की.
कराची एयरपोर्ट पर किया गया इलाज
भारत से दुबई जाने वाली फ्लाइट जैसे ही कराची एयरपोर्ट पर उतरी तो उसके तुरंत बाद बॉर्डर हेल्थ सर्विस (BHS) और सीएए डॉक्टर पहुंचे. डॉक्टरों ने यात्री को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की. सीएए ने कहा कि भारतीय विमान ईंधन भरने के बाद अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगा.
नवंबर 2023 में इसी तरह की एक घटना में एक यात्री की तबीयत खराब होने के बाद भारतीय विमान को कराची के जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी. उस समय फ्लाइट जेद्दा से हैदराबाद जा रही थी, तभी दिल का दौरा पड़ने से यात्री की तबीयत बिगड़ गई. क्लीयरेंस मिलने के बाद फ्लाइट की कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. सीएए के प्रवक्ता ने कहा कि जांच के दौरान मेडिकल टीम ने पाया कि यात्री पहले ही मर चुका था. उसकी पहचान जोहरा के रूप में हुई.
एयर इंडिया की फ्लाइट से जुड़ा मामला
अक्टूबर के महीने में भी एयर इंडिया की एक प्लेन को कराची में उतारा गया था. उस वक्त फ्लाइट दुबई से अमृतसर जा रही थी, तभी एक यात्री की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. फ्लाइट ने दुबई से सुबह 8.51 बजे (स्थानीय समयानुसार) उड़ान भरी थी और स्थानीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे कराची में लैंडिंग की थी. एयरलाइन ने हवाईअड्डे और स्थानीय अधिकारियों के साथ बारीकी से समन्वय किया और गेस्ट को लैंडिंग के बाद तत्काल चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गयी.
कितने प्रकार की होती है इमरजेंसी लैंडिंग?
पिछले कई महीनों से इमरजेंसी लैंडिंग से जुड़ी खबरें चर्चा का विषय रही हैं. बीते दो महीनों में भारत से दूसरे देश जाने वाली कई फ्लाइट को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में डायवर्ट किया है. हालांकि, इमरजेंसी लैंडिंग से जुड़े कई तरह के नियम हैं. इमरजेंसी लैंडिंग के कई प्रकार होते हैं.
फोर्स्ट लैंडिंग- इसमें इंजन फेल होने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग की जाती है.
प्रिकॉशनरी लैंडिंग- इस तरह की स्थिति में प्लेन को बिना किसी अतिरिक्त जोखिम के जमीन पर लैंड किया जाता है. ऐसा तब होता है, जब मौसम खराब हो या फिर ईंधन की कमी हो.
डिचिंग लैंडिंग- इस कंडीशन में प्लेन में जमीन पर उतारने की बजाय पानी में लैंड किया जाता है.
किसी भी खराब स्थिति में कोई भी देश दूसरे मुल्क के प्लेन को इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मना नहीं कर सकता है. इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) के मुताबिक किसी आपात काल की स्थिति में प्लेन को लैंड करने से रोका नहीं जाएगा अगर वो एयरस्पेस में मौजूद हो. उस वक्त एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की भूमिका होती है कि वो प्लेन को सुरक्षित तरीके से लैंड करने में मदद करें. हालांकि, कई बार रनवे में किसी तरह की प्रॉब्लम होने पर इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मना किया जा सकता है.