Saudi Arabia Spices Market: बांग्लादेश ने बढ़ाई भारत की टेंशन! सऊदी के बाजार में बांग्लादेशी मसालों की बढ़ी मांग
Saudi Arabia Spices: बांग्लादेश की फूड कंपनी बीडी फूड के एक्सपोर्ट हेड मोहम्मद सज़ादुल करीम ने अरब न्यूज़ को जानकारी दी कि सऊदी अरब खाड़ी क्षेत्र में हमारा शीर्ष निर्यात देश है.
India-Bangladesh Spices In Saudi Arabia: भारत के मसाले दुनिया भर में मशहूर हैं और काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं. भारत को स्पाइस किंग कहा जाता है. यही वजह है कि ग्लोबल मार्केट में भारत के मसालों की काफी ज्यादा मांग है. हालांकि, इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आयी है, जिससे भारत को झटका लगा है. जी हां, भारत के मासले दुनिया के अन्य देशों में सप्लाई किए जाते हैं, जिनमे सऊदी अरब भी एक बड़ा खरीदार है. हालांकि, भारत को बांग्लादेश से सऊदी अरब में कड़ी टक्कर मिल रही है.
बांग्लादेश के एक्सपोर्ट प्रमोशन ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश ने इस साल जुलाई और नवंबर के बीच खाड़ी देशों को 141 करोड़ रुपये से अधिक का मसाला एक्सपोर्ट किया है. इनमे आधे से ज्यादा मूल्य का मसाला अकेले सऊदी अरब को भेजा है. इस तरह से सऊदी अरब बांग्लादेशी मसालों के लिए एक बड़ा बाजार बनते जा रहा है.
बांग्लादेश के फूड कंपनी का बयान
बांग्लादेश की फूड कंपनी बीडी फूड के एक्सपोर्ट हेड मोहम्मद सज़ादुल करीम ने अरब न्यूज़ को जानकारी दी कि सऊदी अरब खाड़ी क्षेत्र में हमारा शीर्ष निर्यात देश है. इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन और ओमान हैं का नंबर आता है.
उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में हमारे मसालों की मांग बढ़ रही है. हमारे सभी उपभोक्ता हाल के वर्षों में बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पादों का इस्तेमाल कर रहे हैं. हमारे मसाले भारतीय मसालों को पछाड़ते हुए खाड़ी देशों के बाजारों में पकड़ बना रहे हैं.
सऊदी अरब में रहने वाले बांग्लादेशी
मोहम्मद सज़ादुल करीम ने कहा कि हमारे पास सऊदी अरब में मसालों का एक कैप्टिव बाज़ार है क्योंकि देश में 26 लाख से अधिक बांग्लादेशी रहते हैं. वे सारे लोग सऊदी अरब में काम करते हैं, जो देश में सबसे बड़े प्रवासी श्रमिक समुदाय का हिस्सा है. बांग्लादेश के फूड कंपनी बीडी फूड मुख्य रूप से हल्दी, मिर्च, करी, धनिया और जीरा के पाउडर का निर्यात करता है.