लंदन: खतरनाक जगहों से सेल्फी लेने के लिए लोग अपनी जान की बाजी लगा देते हैं और यह कई बार जान ले भी लेती है. ऐसा ही आयरलैंड में एक भारतीय छात्र के साथ हुआ है. वहां पढ़ाई कर रहे युवक ने सेल्फी लेने के लिए आयरलैंड की मशहूर ऊंची चट्टान से सेल्फी लेने की कोशिश की. इसी दौरान युवक वहां से गिर गया जिस कारण उसकी मौत हो गई.
घटना शुक्रवार की है. घटना के बारे में वहां के अखबार में खबर छपी है. ‘द आयरिश सन’ की खबर के मुताबिक युवक 20 से 25 साल का था और अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. बताया जाता है कि वह भारतीय नागरिक था और डबलिन में पढ़ाई करता था.
युवक शुक्रवार दोपहर मशहूर पर्यटन स्थल ‘क्लिफ्स ऑफ मदर इन काउंटी क्लेयर’ में घूम रहा था, तभी विजिटर सेंटर के निकट यह घटना हुई. जिस वक्त ये दुर्घटना हुई उस वक्त वहां सैंकड़ों पर्यटक मौजूद थे. युवक के गिरते ही इमरजेंसी हेल्प के लिए कॉल की गई. उसे हेलीकॉप्टर के सहारे पानी से निकाला गया, लेकिन हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
घटना के संबंध में आयरलैंड की पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद अनेक लोगों से पूछताछ की. लोगों का कहना है कि यह एक एक्सिडेंट था. पुलिस अभी भी घटना की जांच कर रही है और युवक के घरवालों से संपर्क स्थापित करने की कोशिश की जा रही है. इसी चोटी पर साल 2007 में भी हंग्री के एक आदमी की मौत फोटो लेने के दौरान हो गई थी.
यह भी पढ़ें-
नोटबंदी-GST पर राहुल गांधी का हमला, कहा- मोदी नाकाबिल इंसान, किसी की नहीं सुनते
वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे नेता ने कहा- नितिन गडकरी बनें उप प्रधानमंत्री और शिवराज संभालें पार्टी अध्यक्ष का पद
PNB घोटाले के आरोपी नीरव मोदी ने अदालत से कहा- सामान्य बैंकिंग लेन-देन को 'अपराध का रंग' दिया गया
देखें वीडियो-