Indian Student Murder in Canada: भारत ने शुक्रवार ( 6 दिसंबर ) को कनाडा में अपने नागरिक की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है. हरियाणा के निवासी 20 वर्षीय छात्र हर्षनदीप सिंह अंतल की हत्या 6 दिसंबर को एडीमंटन शहर में हुई. वह एक अपार्टमेंट परिसर में सुरक्षा गार्ड के रूप में ड्यूटी पर थे जब ये दुखद घटना घटी. हत्या के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.


हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार


एडीमंटन पुलिस सेवा (EPS) के मुताबिक 6 दिसंबर की रात करीब 12:30 बजे पुलिस को एक अपार्टमेंट में गोली चलने की सूचना मिली. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची तो हर्षनदीप सिंह को बेहोश पाया और उन्हें तुरंत मेडिकल उपचार दिया गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने दो संदिग्धों इवान रेन और जूडिथ सॉल्टॉक्स को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार इनकी उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.


भारत सरकार ने परिवार को मदद का दिया आश्वासन


भारत के वैंकूवर स्थित कौंसुलेट ने रविवार को एक पोस्ट में इस हत्याकांड पर गहरा दुख व्यक्त किया. कौंसुलेट ने कहा "हम श्री हर्षनदीप सिंह की दुखद मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं जिनकी 6 दिसंबर को एडीमंटन में गोली लगने से मृत्यु हो गई.'' इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है.


भारत सरकार ने कनाडाई अधिकारियों के साथ मिलकर मामले की पूरी जानकारी ली और परिवार को हर संभव मदद देने का वादा किया है.


कनाडा के न्याय प्रणाली पर उठे सवाल


बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए एक आरोपी इवान रेन का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ पहले भी हिंसक अपराधों के मामले दर्ज किए जा चुके हैं.  इस तथ्य ने कनाडा के न्याय प्रणाली पर सवाल उठाए हैं और समाज में चिंता पैदा की है कि क्या इस मामले में कानूनी प्रक्रिया प्रभावी रही.


कनाडा में भारतीय समुदाय के लिए सुरक्षा पर सवाल


हर्षनदीप सिंह की हत्या ने कनाडा में भारतीय समुदाय की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल पैदा कर दिए हैं.. इस दुखद घटना ने इस बात को और स्पष्ट कर दिया है कि विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों को अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. खासकर ऐसे देशों में जहां आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं. 


ये भी पढ़ें: चटगांव में व्यापारी पर हमले का मामला, चिन्मय कृष्ण दास मुख्य आरोपी, मामला दर्ज