Indian Shot Dead In US: पढ़ने गया था अमेरिका, गैस स्टेशन पर थी पार्ट टाइम जॉब, ओहायो में भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या
Andhra Pradesh Boy Shot Dead In America: अमेरिका से पोस्ट ग्रेजुशन के पढ़ाई करने वाले एक भारतीय युवक की उसकी पार्ट टाइम जॉब के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई.
Indian Student Saish Veera Shot Dead In US: अमेरिका पढ़ाई करने गए भारत के एक 24 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को गुरुवार (20 अप्रैल) दोपहर अंजाम दिया गया. युवक की पहचान आंध्र प्रदेश निवासी साइश वीरा के रूप में हुई है, जो अमेरिका में पोस्ट ग्रेजुशन की पढ़ाई कर रहा था. वह ओहायो के एक गैस स्टेशन पर पार्ट टाइम जॉब करता था. उसी गैस स्टेशन पर काम करने के दौरान वारदात को अंजाम दिया गया.
इलाज के दौरान अस्पताल में गई जान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने जानकारी दी कि साइश वीरा ओहायो के कोलंबस स्टेट नामक शहर के गैस स्टेशन पर काम कर रहा था. 20 अप्रैल की दोपहर 12:50 बजे कोलंबस के पुलिस अधिकारियों को डब्ल्यू ब्रॉड स्ट्रीट के 1000 ब्लॉक में एक कथित गोलीबारी की सूचना मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो साइश वीरा को जख्मी हालत में पाया. इसके बाद कोलंबस अग्निशमन सेवा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल छात्र को अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया.
संदिग्ध की तस्वीर की गई जारी
डॉक्टरों ने साइश वीरा की जान बचाने की कोशिश की लेकिन उसे बचा नहीं सके. पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया की साइश वीरा के परिजनों को सूचित किया गया. वहीं. डिवीजनल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिखे एक संदिग्ध की तस्वीर भी जारी की है. जानकारी के मुताबिक, साइश वीरा एच-1बी वीजा पर पढ़ने के लिए अमेरिका गया था.
अमेरिका में नहीं थम रही गोलीबारी की घटनाएं
शुक्रवार (21 अप्रैल) रात वाशिंगटन डीसी के लेबौम स्ट्रीट पर गोलीबारी हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाके में दो बार गोलीबारी हुई, जिसमें एक 12 साल की बच्ची समेत आठ लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक काली सेडान कार में आए बदमाशों ने गोलीबारी की थी, जो फरार हो गए थे. पुलिस उनका पता लगाने में जुट गई थी.
वहीं, शनिवार (22 अप्रैल) रात अलबामा के डेडविले में ब्रॉडनेक्स स्ट्रीट पर एक डांस स्टूडियो में उस वक्त गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया जब एक 16 वर्षीय लड़की का जन्मदिन मनाया जा रहा था. गोलीबारी के चलते चार लोगों की मौत की पुष्टि पुलिस ने की. वहीं 32 लोग इसमें घायल हुए. पुलिस ने पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, बाद में तीन को और दबोचा. इस प्रकार मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी पुलिस ने दी.
यह भी पढ़ें- Sudan Unrest: सूडान में नहीं थम रहा संघर्ष, पूरे देश में इंटरनेट ठप होने का दावा