Indian Student Killed in America: अमेरिका के ओहियो में एक 26 साल के भारतीय छात्र को एक कार के भीतर मृत पाया गया. वह सिनसिनाटी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे. छात्र का नाम आदित्य अदलखा बताया जा रहा है. ओहियो स्थित डब्ल्यूएलडब्ल्यूटी समाचार चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, सिनसिनाटी के वेस्टर्न हिल्स वायाडक्ट पर आदित्य अदलखा गाड़ी चला रहे थे, तभी उनकी गाड़ी पर हमला हो गया. 


पुलिस को आदित्य का शव एक कार के भीतर मिला जो एक कार से टकरा गई थी. इसके अलावा पुलिस ने पाया कि ड्राइविंग सीट की खिड़की की ओर से कम से कम तीन गोलियां चलाईं गई हैं.


एम्स से की थी पढ़ाई


हैमिल्टन काउंटी कोरोनर दफ्तर ने कहा कि गोलीबारी के बाद यूसी मेडिकल सेंटर ले जाने के दो दिन बाद 11 नवंबर को अदलखा की मौत हो गई थी. हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. आदित्य ने नई दिल्ली के रामजस कॉलेज से जूलॉजी यानी प्राणीविज्ञान से स्नातक किया था. इसके बाद उन्होंने एम्स से फिजियोलॉजी में मास्टर डिग्री हासिल की और अमेरिका में पीएचडी करने चले गए. वह 2025 में अपनी पीएचडी पूरी करने वाले थे. 


सिनसिनाटी विश्वविद्यालय के मेडिसिन कॉलेज के डीन एंड्रयू फिलक ने आदित्य अदलखा के बारे में बताया कि वह पढ़ाई में काफी तेज-तर्रार थे, इसके अलावा वह काफी खुशमिजाज इंसान भी थे. विश्वविद्यालय के एक बयान के मुताबिक, आदित्य अदलखा को पिछले साल अल्सरेटिव कोलाइटिस पर एक रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए स्कॉलरशिप मिली थी.


गम में डूबे यूनिवर्सिटी के लोग


फिलाक ने डब्ल्यूएलडब्ल्यूटी को बताया कि दुख की कोई समय-सीमा नहीं होती. हमें अपना और एक-दूसरे का ख्याल रखने की जरूरत है, क्योंकि हमें आदित्य के निधन पर दुख है और उसे एक दोस्त, छात्र और सहकर्मी के रूप में याद करते हैं. शहर के प्रशासन की जानकारी के मुताबिक नवंबर 15 तक गोलीबारी की 305 घटनाएं दर्ज हुई हैं.


ये भी पढ़ें:
आज शुरू हो जाएगा इजरायल-हमास के बीच संघर्ष विराम, देर शाम तक होगी बंधकों की रिहाई, कतर ने किया ऐलान