नई दिल्ली: आतंक के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई में भारत का एक दुश्मन तबाह हो गया. अफगानिस्तन में अल कायदा के इंडिया चीफ आसिम उमर के मारे जाने की पुष्टि हुई है. अफगानिस्तान के खुफिया विभाग ने आज बताया कि भारतीय उप-महाद्वीप इकाई (एक्यूआईएस) के नेता आसिम उमर की मौत हो गई है. हालांकि तालिबान ने आसिम की मौत की खबर को झूठा बताया है.
खुफिया विभाग के मुताबिक तालिबान क्षेत्र में पिछले महीने एक ज्वाइंट अमेरिकी-अफगान हमले में उमर मारा गया.
फ्रांस से भारत को पहला राफेल विमान मिला, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया रिसीव
अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) ने ट्वीट कर बताया, "एनडीएस की ओर से 23 सितंबर को हेलमंड प्रांत के मूसा कला जिले में तालिबान परिसर पर एक ज्वाइंट अमेरिकी-अफगान हमले में एक्यूआईएस के नेता आसिम उमर की मौत की पुष्टि की जाती है. वह भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा का नेता था."
फ्रांस से ABP न्यूज़ की खास रिपोर्ट, जानें कैसे भारत के लिए गेमचेंजर साबित होगा राफेल
एनडीएस ने कहा कि पाकिस्तानी नागरिक उमर एक्यूआईएस के छह अन्य सदस्यों के साथ मारा गया, जिनमें से अधिकांश पाकिस्तानी थे. इनमें अलकायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी के लिए उमर का संदेशवाहक रेहान भी शामिल है.
ये भी देखें