Anju Returned From Pakistan: भारत से भागकर पाकिस्तान जाने वाली भारतीय महिला अंजू बीते दिनों वापस भारत लौटी थी. अंजू के भारत लौटने के बाद वो एक चर्चा का विषय बन चुकी है. पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने अपना हिंदू धर्म बदलकर इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था और अंजू से फातिमा बन गई. बता दें कि वो पंजाब के वाघा बॉर्डर से भारत आई है. इसके बाद उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया था.
हालांकि, अंजू को दिल्ली एयरपोर्ट पर देखे जाने के बाद किसी और जगह पब्लिक्ली नहीं देखा गया है और उसका कुछ पता भी नहीं चल रहा है. अभी तक अंजू को कोई सुराग नहीं मिल सका है. वो कहां है? किसके साथ है? किसी भी चीज की जानकारी मौजूद नहीं है.
अंजू की हो सकती है गिरफ्तारी
इस सप्ताह दिल्ली पहुंचने के बाद अंजू का कोई पता नहीं है. वह भिवाड़ी नहीं पहुंचीं और न ही अपने बच्चों से मिलीं. जिस आवासीय सोसायटी में अंजू रहती है, वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी वाहनों और अजनबियों को गहन जांच के बाद प्रवेश की अनुमति दी गई. इंटेलिजेंस ब्यूरो की एक टीम ने अंजू के बच्चों - 15 साल की बेटी और छह साल के बेटे - से भी पूछताछ की थी.
भिवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक सैनी ने कहा कि अंजू के मामले की जांच चल रही है और लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर अंजू से पूछताछ की जा सकती है और उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है.
अंजू इस साल की शुरुआत में नसरुल्ला से शादी करने के लिए पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा चली गई थी. उन्होंने फेसबुक की माध्यम से नसरुल्ला से बात की और बाद में दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद उसने इस्लाम अपना लिया और अपना नाम फातिमा रख लिया.
भारत आने से पहले जारी किया वीडियो
बता दें कि अंजू ने पाकिस्तान से वापस लौटने पहले एक वीडियो भी जारी किया था. उसने वीडियो को जरिए कहा था कि यहां के लोगों ने मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया और सभी लोग प्यार और सम्मान के साथ सभी का स्वागत करते हैं. उसने पाकिस्तान के लोगों का धन्यवाद किया.
उसने वीडियो में कहा, "यहां हर कोई बहुत अच्छा इंसान है. हर कोई हर किसी का प्यार और सम्मान से स्वागत करता है, वे यह नहीं सोचते कि वे हमारे परिवार से हैं या बाहर से. मैं जहां भी गई, मुझे बहुत अच्छा स्वागत मिला.