इंडियानापोलिस: 11 साल के बच्चे ने दादी की तबीयत बिगड़ते देख चलाई मर्सिडीज, कार में बिठाकर ले गया घर
इंडियानापोलिस में एक 11 साल के बच्चे ने अपनी दादी की तबीयत खराब होते देख मर्सिडीज चलाकर उन्हें घर ले गया. जिसके बाद पूरे घटनाक्रम की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.
इंडियानापोलिस: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक 11 साल का बच्चे मर्सिडीज चलकार अपनी दादी को घर ले जाते दिख रहा है. बताया जा रहा है कि, पीजे नाम का बच्चा अपने घर के पास ही एक इलाके में गो-कार्ट कर रहा था जब उसकी दादी वाक करने के लिए बाहर निकली थी.
इसी दौरान बच्चे ने देखा कि उसकी दादी कुछ अच्छा महसूस नहीं कर रहीं है और एक खंबे के बल टिकी हुई है. दादी की ये हालत देखकर पीजे ने मर्सिडीज बेंज कार की चाबी निकाली और दादी को कार में बिठाकर घर ले गया. एंजीलिया (दादी) का कहना है कि, 'मैं एक स्टॉप सिग्र के बल पर टिक गई थी कि मैंने देखा कि मेरी कार मेरी तरफ बढ़कर आ रही है. मैंने देखा कि पीजे गाड़ी चला रहा था.'
उन्होंने बताया कि पीजे के पास गाड़ी का लाइसेंस नहीं है, लेकिन उसने कई बार घर के बाहर कार को चलाया है. उन्होंने बताया कि पीजे ने बहुत आराम से सावधानी बरततें हुए गाड़ी को घर तक चलाया और गैराज में रख दिया. जिसके बाद पीजे मुझे घर के अंदर ले गया और ग्लूकोस की टैबलेट दी.
बताया जा रहा है कि एंजीलिया का ग्लूकोस स्तर बेहद कम 40 मिग्रा तक हो गया था. वहीं इस पूरी घटना के बारे में एंजीलिया ने फेस्बुक पर लोगों के साथ साझा करते हुए कहा कि यह लड़का सिर्फ 11 साल का है और अपनी मां से भी बेहतर कार चलाना जानता है.
यह भी पढ़ें.
Viral Video: तैराकी के लिए समुद्र में उतरे शख्स की बांह को शार्क ने पकड़ा, जानें फिर क्या हुआ
लद्दाख में तनाव के बीच चीन ने अरुणाचल प्रदेश को अपना बताया, लापता 5 भारतीय को लेकर कही ये बात