वॉशिंगटन: अमेरिका में अगले साल चुनाव होने वाला है. चुनाव में मतदान करने के लिए अमेरिका में ग्रीन कार्ड लेकर रह रहे लोगों में नागरिकता लेने की रेस लगी है. साल 2018 शुरुआती तीन तिमाही में अब तक कुल 5.44 लाख विदेशी लोगों को अमेरिका की नागरिकता दी जा चुकी है. यह पिछले साल में इस दौरान दी गई नागरिकता की संख्या से 15 फीसदी अधिक है.
इससे पहले साल 2017 में 7.07 लाख लोगों को अमेरिकी नागरिकता दी गई थी जो कि 2016 के मुताबिक 6 फीसदी कम था. इस संबंध में डेटा हाल ही में यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विस (यूएससीआईएस) ने जारी किया है.
अमेरिकी नागरिकता पाने वाले टॉप तीन देश-
देश साल 2018 (तीन तिमाही तक) साल 2017
1. मेक्सिको 95,107 हजार 77,735 हजार
2. भारत 37,431 हजार 31,438 हजार
3. चीन 28,547 हजार 24,179 हजार
बता दें कि अमेरिका में जिस व्यक्ति को ग्रीम कार्ड मिला हुआ है वही यूएस के नागरिक हो सकते हैं. अमेरिकी नागरिक होने के लिए ग्रीन कार्ड होल्डर्स को कम से कम पांच साल अमेरिका में रहना होगा. इसके बाद वह नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, रहने की ये सीमा अमेरिकी नागरिक के विदेशी पति या पत्नी के लिए तीन साल है.
हिमाचल हाईकोर्ट से अभिनेता जितेन्द्र को बड़ी राहत, यौन उत्पीड़न के 48 साल पुराने मामले में FIR खारिज
वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने नए नौसेना प्रमुख की नियुक्ति को फिर दी चुनौती
J&K: कुलगाम एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, गोपालपुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेरा
धावक दुती चंद ने कहा- 'बहन कर रही थी ब्लैकमेल इसलिए लोगों को बताई समलैंगिक होने की बात'