नई दिल्ली: भारत से हाल ही में न्यूजीलैंड लौटा एक 32 वर्षीय व्यक्ति, जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, ऑकलैंड के एक आइसोलेशन सेंटर से भाग गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह इसके बाद एक सुपरमार्केट में भी गया. अब उसे 6 माह की जेल या 4 हजार डॉलर के जुर्माने के चार्जेज का सामना करना पड़ेगा.


न्यूजीलैंड हेराल्ड के अनुसार नयूजीलैंड का यह लेटेस्ट कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति स्थानीय समयानुसार मंगलवार शाम लगभग 6:50 बजे एक आइसोलेशन सेंटर से भाग गया. कोरोनावायरस की पुष्टि होने के बाद इसे एक सेंटर में भेजा गया था. हालांकि इसमें कोरनो के लक्षण नहीं नजर आए थे. इसे किसी के संपर्क में नहीं आने के लिए कहा गया था.


इस व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हुई है लेकिन यह 3 जुलाई को दिल्ली से आय़ा था. वहां के स्वास्थ्य मंत्री क्रिस हिपकिन्स ने इस कार्य को "स्वार्थी" बताया है और कहा कि उसे आरोपों का सामना करना पड़ेगा. इसके भागने के दौरान एक सुरक्षाकर्मी क्षेत्र का निरीक्षण कर रहा था, लेकिन वह कंफ्यूज हो गया कि कहीं यह फेंसिंग का काम करने ठेकेदार का आदमी तो नहीं.हालांकि इसके जाने के कुछ मिनट में ही अलार्म बज गया था लेकिन सुरक्षाकर्मी उसे खोज नहीं पाए.


70 मिनट में आया वापस


रिपोर्ट के अनुसार मंत्री हिपकिन्स ने बताया कि इसने विक्टोरिया सेंट वेस्ट पर सुपरमार्केट में 20 मिनट बिताए हैं और आइसोलेशन सेंटर छोड़ने के 70 मिनट बाद वह अपनी इच्छा से वापस आ गया. रिपोर्ट में कहा गया कि अब उस पर चार्ज लगाए जाएंगे और उसे छह महीने की जेल की सजा या 4000 डॉलर का जुर्माना लग सकता है. न्यूजीलैंड में अभी 23 एक्टिव केस हैं और सभी आइसोलेशन या क्वॉरंटीन सेंटर में हैं. अब तक कोरोना के 1187 मामले सामने आए हैं.