Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन में मौजूद भारतीयों के सवाल पर विदेश राज्य मंत्री बोलीं- घबराने की जरुरत नहीं, सभी हमारे दूतावास के संपर्क में
Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन और उसके सीमा के पास के इलाकों में करीब 20 हजार भारतीय रहते हैं. भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक बार फिर भारतीय छात्रों से यूक्रेन को अस्थायी तौर पर छोड़ने को कहा है.
Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बीच यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को लेकर चिंता बढ़ गई है. इस बीच विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "घबराने की जरूरत नहीं है, भारत सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है. सभी भारतीय, हमारे दूतावास के संपर्क में रहें."
बता दें यूक्रेन संकट के बीच वहां फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए मिशन शुरू कर दिया गया है. यूक्रेन और उसके सीमा के पास के इलाकों में करीब 20 हजार भारतीय रहते हैं. भारत सरकार अब वहां से सभी भारतीय नागरिकों को वापस लाने की कोशिश करती दिख रही है.
On being asked about the Russia-Ukraine tensions, MoS MEA Meenakashi Lekhi said, "There is no need to panic, the Govt of India has issued an advisory. All Indians, stay in touch with our embassy." pic.twitter.com/jjTty3E5et
— ANI (@ANI) February 22, 2022
एअर इंडिया की विशेष फ्लाइट यूक्रेन रवाना
इस मिशन के लिए मंगलवार सुबह ही एअर इंडिया की विशेष फ्लाइट (Air India Special Flight) यूक्रेन के लिए रवाना की गई है. आज रात को यूक्रेन के खार्किव से 200 से अधिक भारतीय नागरिक स्वदेश लौटेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एअर इंडिया की फ्लाइट ड्रीमलाइनर B- 787 (Dreamliner B 787 ) यूक्रेन के लिए रवाना की गई है. इसके अलावा यूक्रेन में अधिक तनाव को देखते हुए कीव से चार अन्य उड़ानें संचालित करने का फैसला लिया गया है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास के मुताबिक कीव से दिल्ली (Kyiv To Delhi) के लिए चार उड़ानें 25 फरवरी, 27 फरवरी और 6 मार्च 2022 को संचालित की जाएंगी.
Advisory on Flights between India-Ukraine
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) February 21, 2022
as on 21 February 2022
Kind attention: Students/Indian Nationals in Ukraine @MEAIndia @PIB_India @DDNewslive @IndianDiplomacy @PIBHindi pic.twitter.com/wUrI80IKVs
यूक्रेन में मौजूद भारतीय छात्रों को एडवाइजरी जारी
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक बार फिर भारतीय छात्रों से उस देश को अस्थायी तौर पर छोड़ने को कहा है. यूक्रेन में मेडिकल पढ़ाई कराने वाले विश्वविद्यालयों द्वारा आनलाइन पढ़ाई के संबंध में भारतीय छात्रों के सवालों पर दूतावास ने कहा कि वह इस मामले में संबंधित प्राधिकार के सम्पर्क में है. भारतीय दूतावास के अनुसार, ‘‘ दूतावास को मेडिकल पढ़ाई कराने वाले विश्वविद्यालयों द्वारा आनलाइन पढ़ाई कराने के संबंध में काफी कॉल प्राप्त हुए हैं. इस संबंध में, जैसा कि पूर्व में सूचित किया गया है, हम भारतीय छात्रों की शिक्षा प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाने के लिये संबंधित प्राधिकार के सम्पर्क में हैं.’’ मिशन ने अपनी ताजा एडवाइजरी में कहा, ‘‘ छात्रों को सलाह दी जाती है कि अपनी सुरक्षा के हित वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक बात का इंतजार करने की बजाए अस्थायी तौर यूक्रेन छोड़ दें.’’
ADVISORY TO INDIAN STUDENTS IN UKRAINE.@MEAIndia @PIB_India @IndianDiplomacy @DDNewslive @PTI_News @IndiainUkraine pic.twitter.com/7pzFndaJpl
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) February 22, 2022
रविवार को भी भारतीय दूतावास ने जारी की थी एडवाइजरी
रविवार को भारतीय दूतावास ने परामर्श जारी कर भारतीय नागरिकों से कहा था कि यदि उनका प्रवास जरूरी नहीं है तो वे अस्थायी रूप से देश छोड़ दें. साथ ही भारत ने यूक्रेन में दूतावास कर्मियों के परिवार के सदस्यों से वापस घर लौटने को कहा था.
इसलिए बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं हालात
बता दें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादी दो क्षेत्रों- ‘डोनेट्स्क और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक’’ को एक “स्वतंत्र” देश के तौर पर मान्यता दे दी है. रूस के इस कदम के बाद यूक्रेन और उसके बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. इतना ही नहीं पुतिन ने रूसी बलों को पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों में ‘‘शांति बनाए रखने’’ का आदेश दिया है. इस आदेश को दोनों क्षेत्रों में रूसी सेना की तैनाती के तौर पर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन की सहयोगियों से अपील, कहा- अब समय आ गया है कि रूस के खिलाफ...
क्यों यूक्रेन पर हमला नहीं कर रहा रूस, कहीं ये तो नहीं व्लादिमीर पुतिन के तीन सबसे बड़े डर