Indian Embassy China: चीन के बीजिंगी में स्थित भारतीय दूतावास ने चीन में रह रहे सभी भारतीयों को दूतावास में रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी है. भविष्य में दूतावास से मिलने वाली सभी सेवाओं के लिए यह रजिस्ट्रेशन आवश्यक होगा. इस मसले को लेकर भारतीय दूतावास की तरफ से एक परामर्श जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि भारतीयों को दूतावास संबंधी सेवाएं सुविधाजनक और सुव्यवस्थित तरीके से प्रदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन की सलाह दी जाती है. इस पंजीकरण प्रक्रिया में भारतीय छात्र भी शामिल हैं. 


दूतावास की तरफ से जारी परामर्श में कहा गया है कि दूतावास में रजिस्ट्रेशन वेबसाइट के जरिए किया जा सकता है. इसमें कार्यालय आने की जरूरत नहीं है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म सही तरह से सबमिट करने के बाद आवेदक का नाम, पासपोर्ट नंबर और पंजीकरण संख्या वाली एक फाइल स्वचालित रूप से डाउनलोड करने योग्य पीडीएफ प्रारूप में तैयार हो जाएगी. इस फाइल को डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं. इसके अलावा इसी रजिस्ट्रेशन की एक प्रति आवेदक के ईमेल पर भेज दी जाएगी.


इस वजह से किया जा रहा रजिस्ट्रेशन
दरअसल, आने वाले दिनों में किसी भी दूतावास संबंधी कार्य में पंजीकरण का पेपर मांगा जाएगा. इसकी वजह से दूतावास ने यह प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है. गाइडलाइंस में बताया गया है कि पासपोर्ट नवीनीकरण, दस्तावेजों का सत्यापन, पुलिस मंजूरी प्रमाण पत्र, जन्म और विवाह पंजीकरण आदि कार्यों में एक प्रति रजिस्ट्रेशन पेपर का लगाना अनिवार्य होगा. ऐसे में चीन में रह रहे सभी भारतीय लोगों को रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया है.


मौजूदा समय में भारतीय दूतावास चीन के अंदर भारतीय चाय को बढ़ावा देने पर काम कर रहा है. इसके लिए दूतावास की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें चीनी आयातकों और भारतीय कंपनियों के बीच संपर्क कराया जा रहा है. 


यह भी पढ़ेंः GlobE क्या है और कौन हैं इसके मेंबर, जिसका इंडिया भी बना हिस्सा? जानें, इसकी पूरी ABCD